• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. व्यापार
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा

टाटा-एसर का नया लैपटॉप

एस्पायर वन एओडी 260 लैपटॉप
एसर इंडिया तथा टाटा टेलीसर्विसेज ने गुरुवार को एक छोटा लैपटॉप (नेटबुक) बाजार में पेश किया जिसमें इनबिल्ट टाटा फोटोन प्लस की सुविधा है। दोनों कंपनियों ने इस मॉडल एस्पायर वन एओडी 260 को मुंबई तथा दिल्ली में टाटा टेलीसर्विसेज के खुदरा ब्रिकी केंद्रों पर उपलब्ध कराने के लिए भी समझौता किया है।

टाटा टेलीसर्विसेज के अध्यक्ष (निगमित प्रबंधन) लॉयड मथायस ने बताया कि इस लैपटॉप को खरीदने वालों को अलग से डेटाकार्ड या इंटरनेट कनेक्शन नहीं लेना पड़ेगा। इनबिल्ट टाटा फोटोन के कारण कहीं भी कभी भी इंटरनेट सुविधा ली जा सकेगी।

उन्होंने बताया कि 3जी सक्षम नेटवर्क के जरिए कंपनी पहले दो महीने नि:शुल्क इंटरनेट की पेशकश कर रही है।

एसर इंडिया के मुख्य विपणन अधिकारी एस राजेंद्रन ने बताया कि इस नेटबुक की कीमत 17999 रुपए रखी गई है। एलईडी स्क्रीन वाले लैपटॉप में आठ घंटे के बैकअप वाली बैटरी, विंडोज सेवन स्टार्टर जैसे विकल्प रखे गए हैं।

उन्होंने कहा शुरू में इस उत्पाद को दिल्ली एवं मुंबई सर्कल में उपलब्ध कराया जाएगा। (भाषा)