• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. भारत-पाकिस्तान तनाव
  3. भारत पाकिस्तान तनाव न्यूज
  4. youtuber jyoti malhotra arrested spying for pakistan
Last Updated : शनिवार, 17 मई 2025 (17:49 IST)

Pakistan को इस तरह खुफिया जानकारियां पहुंचा रही थी YouTuber ज्योति मल्होत्रा, 6 लोगों सहित गिरफ्तार

ज्योति पर आरोप है कि उसने भारतीय जगहों की गोपनीय जानकारी विदेशी एजेंटों के लिए साझा की और उसका प्रचार किया।

Jyoti Malhotra
Who is Jyoti Malhotra : पाकिस्तानियों को उनके देश भेजने के बाद अब सीक्रेट एजेंसियां भारत की जमीन से पाकिस्तान की मदद करने वाले देशद्रोहियों पर शिकंजा कस रही हैं। भारतीय सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर हैं। शनिवार को हरियाणा की रहने वाली एक यूट्यूबर और ट्रैवल व्लॉगर को पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। पुलिस के मुताबिक ज्योति रानी मल्होत्रा नाम की ट्रैवल व्लॉगर ने साल 2023 में पाकिस्तान का दौरा किया था, जहां वो पाकिस्तान उच्चायोग के एक कर्मचारी के संपर्क में आई। ज्योति पर आरोप है कि उसने भारतीय जगहों की गोपनीय जानकारी विदेशी एजेंटों के लिए साझा की और उसका प्रचार किया।

6 लोगों को किया गिरफ्तार
खुफिया एजेंसियों की सूचना पर ज्योति समेत 6  लोगों को गिरफ्तार किया गया, जो पाकिस्तानी खुफिया गुर्गों को अहम जानकारियां दे रहे थे। हिसार पुलिस के मुताबिक, 'ज्योति पाकिस्तान की खुफिया एजेंसियों के संपर्क में थी। सोशल मीडिया के माध्यम से भारत की गोपनीय जानकारी भेज रही थी। तीन बार पाकिस्तान की यात्रा कर चुकी ज्योति पर भारतीय सुरक्षा एजेंसियों की नजर थी।' ज्योति दो बार सिख श्रद्धालुओं के जत्थे के साथ पाकिस्तान गई। इसके अलावा एक बार वह करतारपुर साहिब कॉरिडोर के जरिए वहां गई।
मीडिया खबरों के मुताबिक मीडिया हरियाणा के हिसार की रहने वाली ज्योति मल्होत्रा पर पाकिस्तानी उच्चायोग के कर्मचारी एहसान-उर-रहीम उर्फ ​​दानिश के साथ संवेदनशील जानकारी साझा करने का आरोप है। दानिश को भारत सरकार ने 13 मई, 2025 को अवांछित घोषित कर दिया था और देश छोड़ने का आदेश दिया था। ज्योति ने अपने यूट्यूब और इंस्टाग्राम अकाउंट (@travelwithjo1) पर पाकिस्तान के अनारकली बाजार, भोजन और संस्कृति से जुड़े कई वीडियो और रील पोस्ट किए थे। इनके जरिए उसने पाकिस्तान की सकारात्मक छवि पेश करने की कोशिश की।  
किन धाराओं में दर्ज हुआ मामला
ज्योति ने दानिश के साथ इंडोनेशिया के बाली की यात्रा भी की। ज्योति के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (बीएनएस) की धारा 152 और आधिकारिक गोपनीयता अधिनियम, 1923 की धारा 3, 4 और 5 के तहत मामला दर्ज किया गया है। उसका लिखित कबूलनामा भी दर्ज किया गया है और जांच अब आर्थिक क्राइम शाखा हिसार को सौंप दी गई है। सुरक्षा एजेंसियां इस जासूसी नेटवर्क के अंतरराष्ट्रीय कनेक्शनों की भी जांच कर रही हैं।
हिसार की रहने वाली हैं ज्योति
ज्योति की उम्र 33 साल है। उसका घर हिसार के न्यू अग्रसेन कॉलोनी में है। BA की पढ़ाई की है। अविवाहित है और ज्यादातर दिल्ली में रहती है। 6 मई को वह हिसार से दिल्ली गई थी। ज्योति के पिता हरीश कुमार मल्होत्रा बिजली निगम से रिटायर्ड हैं। ज्योति का पासपोर्ट 22 अक्टूबर 2018 को बना था। यह 21 अक्टूबर 2028 तक वैध है। ज्योति और उनके पिता के खिलाफ पुलिस में कोई पुराना मामला दर्ज नहीं है।
 
ज्योति सोशल मीडिया पर एक्टिव है। फेसबुक और यूट्यूब पर 3 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। पिछले 2-3 सालों से वह 'ट्रैवल विद जो' नाम से यूट्यूब चैनल चलाती है, जिसमें देश-विदेश की यात्राओं के वीडियो बनाती है। पहले वह गुरुग्राम की एक निजी कंपनी में काम करती थी, लेकिन कोविड के दौरान उसे नौकरी से हटा दिया गया। इसके बाद वह ब्लॉगर बन गई।
 

 
ज्योति ने स्वीकारा अपना गुनाह
ट्रैवल ब्लॉगर ज्योति मल्होत्रा ​​को पाकिस्तानी गुर्गों के साथ संवेदनशील जानकारी साझा करने की बात कबूल करने के बाद गिरफ्तार किया गया। उसे पांच दिन की पुलिस रिमांड पर रखा गया है। हिसार पुलिस के प्रवक्ता विकास कुमार ने उसकी गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए कहा कि ज्योति मल्होत्रा ​​को हिरासत में ले लिया गया है और अधिकारी उससे और जानकारी जुटाने के लिए पूछताछ कर रहे हैं। सब-इंस्पेक्टर संजय की शिकायत के आधार पर हिसार सिविल लाइंस थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। Edited by: Sudhir Sharma