Last Modified: इंदौर ,
शुक्रवार, 17 अगस्त 2007 (19:41 IST)
एसबीआई म्यूच्युअल फंड की नई योजना
एसबीआई म्यूच्युअल फंड ने नई एसबीआई डेब्ट फंड स्कीम (13 माह) प्रारंभ की है। यह योजना 16 से 22 अगस्त 2007 तक निवेश के लिए खुली है।
योजना में रिटेल और इंस्टीट्यूशनल दोनों तरह के निवेश की सुविधा है। योजना में कोई एंट्री लोड नहीं है, किन्तु पूर्णावधि से पहले 2 प्रतिशत एक्सिट लोड है।
यह जानकारी शाखा प्रबंधक ने अपनी विज्ञप्ति में दी। उन्होंने बताया कि योजना में इंडीकेटिव यील्ड रिटेल निवेशकों के लिए 7.90 प्रतिशत प्रतिवर्ष व इंस्टीट्यूशनल के लिए 8.40 प्रतिशत प्रति वर्ष है।