• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. व्यापार
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा

एशियाई बाजार में कच्चे तेल के दाम बढ़े

अमेरिकी अर्थव्यवस्था
अमेरिकी अर्थव्यवस्था के मंदी से उबरने में दिक्कतों को लेकर हाल की गिरावट के बाद एशियाई बाजार में कारोबारियों द्वारा की गई लिवाली से कच्चे तेलों के दामों में तेजी देखी गई।

न्यूयॉर्क अगस्त डिलीवर का स्वीट क्रूड 13 सेंट बढ़कर 72.11 डॉलर प्रति बैरल हो गया। इसी तरह अगस्त डिलवरी वाले ब्रेंट नार्थ-सी क्रूड की दर भी 19 सेंट बढ़कर 71.64 डॉलर प्रति बैरल पर पहुँच गई।

सिंगापुर के हडसन कैप्टिल इनर्जी में कारोबारी कलैरेंस चु ने कहा कि बाजार हाल में आई गिरावट से बाहर आ रहा है जिससे तेल में तेजी आई है। (भाषा)