• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. व्यापार
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा

एचडीएफसी प्रमुख दीपक पारेख इस्तीफा देंगे

एचडीएफसी प्रमुख दीपक पारेख इस्तीफा देंगे -
देश की सबसे बड़ी आवास ऋण कंपनी एचडीएफसी लिमिटेड के अध्यक्ष और मुख्य कार्याधिकारी दीपक पारेख कंपनी में 31 साल बिताने के बाद अब अगले महीने इस्तीफा देंगे।

इस 31 साल में एचडीएफसी लिमिटेड आवास क्षेत्र की नंबर वन कंपनी बन गई। एक जनवरी 2010 को पारेख के इस्तीफे के बाद कंपनी के उपाध्यक्ष और प्रबंध निदेशक केके मिस्त्री उपाध्यक्ष और मुख्य कार्याधिकारी का पद ग्रहण करेंगे।

इस फेरबदल के बाद पारेख एचडीएफसी के गैर कार्यकारी अध्यक्ष बने रहेंगे, जो समूह की होल्डिंग कंपनी है, जिसमें एचडीएफसी बैंक भी शामिल है।

सरकार राष्ट्रीय महत्व के कई मुद्दों पर पारेख से परामर्श लेती रही है और वित्तीय सेवा, पूँजी बाजार और बुनियादी ढाँचा सुधार जैसे क्षेत्रों से जुड़ी कई सरकारी समितियों और परामर्श समितियों के सदस्य रहे हैं। वे निवेश आयोग के भी सदस्य है, जो सरकार को भारत में ज्यादा प्रत्यक्ष विदेशी निवेश लाने के संबंध में सलाह देती है।

हजारों करोड़ रुपए के घोटाले से जूझ रही सॉफ्टवेयर निर्माता सत्यम को उबारने के लिए भी उनकी सेवा ली गई थी। पारेख 1990 के दशक के आखिर में सरकारी स्वामित्व वाली म्युचुअल फंड कंपनी यूनिट ट्रस्ट ऑफ इंडिया की पुनर्जीवन योजना में भी प्रमुख भूमिका निभाई थी।

एचडीएफसी ने एक बयान में कहा कि मिस्त्री अब कंपनी के कुल परिचालन के लिए जिम्मेदार होंगे और रेणु सूद जो फिलहाल संयुक्त प्रबंध निदेशक हैं उन्हें प्रबंध निदेशक नियुक्त किया जाएगा। (भाषा)