शुक्रवार, 25 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. व्यापार
  4. »
  5. समाचार
Written By ND
Last Modified: नई दिल्ली (एजेंसी) , शनिवार, 14 जुलाई 2007 (14:31 IST)

अरेवा को कनाडा से ऑर्डर

अरेवा कनाडा जॉनक्वायर विघुत आपूर्ति
एल्युमीनियम ऊर्जा क्षेत्र में विश्व की दूसरी प्रमुख कंपनी अरेवा के पारेषण एवं वितरण खंड को कनाडा के जॉनक्वायर में एलकैन के एक नए एपी 50 संयंत्र के लिए विघुत आपूर्ति प्रणाली बनाने का ऑर्डर प्राप्त हुआ है।

कंपनी ने बताया कि 500 किलो एम्पीयर पर संचालित होने वाला यह नया संयंत्र सालाना 60 हजार टन एल्युमीनियम उत्पादन करेगा।

करीब 10 करोड़ यूरो से अधिक के करार के तहत अरेवा इस संयंत्र के लिए उच्च वोल्टेज क्षमता वाला विघुत स्टेशन बनाएगी, जो संयंत्र के लिए अल्टरनेटिव करेंट को डाइरेक्ट करेंट में बदलने में सक्षम होगा। यह परियोजना सितंबर 2009 तक पूरी हो जाएगी।