मॉडलिंग यानी ग्लैमर से दमकता करियर
पूजा डबास
मॉडलिंग से मतलब महज रैंप पर कैटवॉक करना नहीं, बल्कि मॉडलिंग का क्षेत्र भी अपने आप में बहुत विस्तृत है। आपके पास अच्छा फिगर है, चेहरा भी फोटोजेनिक है और साथ ही आत्मविश्वास भी भरपूर है और ग्लैमर के प्रति आप शुरू से ही आकर्षित रहे हैं तो मॉडलिंग को बतौर करियर चुनकर आप भी शोहरत कमा सकते हैं। पिछले 10 सालों के मुकाबले मॉडलिंग के क्षेत्र में युवाओं की संख्या में खूब इजाफा हुआ है। समाज ने अपनी सोच बदली है और बदलते परिवेश के साथ आज इस पेशे को ऊंचा दर्जा दिया जाने लगा है। यही कारण है कि अब युवा इस प्रोफेशन में आने के लिए बकायदा प्रशिक्षण ले रहे हैं। यदि आपको घूमने-फिरने का भी शौक है, नए-नए लोगों से मिलकर संबंध स्थापित करना आपकी खूबी है तो आपकी यह खूबी आपकी राह को और आसान कर देगी। मॉडलिंग से मतलब महज रैंप पर कैटवॉक करना नहीं है जिसे आम भाषा में सब इसी तरह से जानते हैं, बल्कि मॉडलिंग का क्षेत्र भी बहुत विस्तृत है। यह आपको तय करना है कि आप किस तरह की मॉडलिंग में जाना चाहते हैं। प्रिंट मॉडलिंग से लेकर स्टिल मॉडलिंग, रैंप, लाइव, शोरूम मॉडलिंग आदि इसकी अलग-अलग विधाएं हैं। आप अपनी खूबी के अनुकूल इसे चुन सकते हैं । योग्यता मॉडलिंग के क्षेत्र में आने के लिए यूं तो किसी खास तरह की योग्यता का होना जरूरी नहीं है। हां, लड़कियों के लिए इस क्षेत्र में आपका कद 5 फुट 7 इंच और लड़कों के लिए 5 फुट 10 इंच होना जरूरी है। इसी के साथ ही अगर आपने किसी मॉडलिंग इंस्टीट्यूट से प्रशिक्षण भी लिया है तो सोने पर सुहागा। मसलन, ब्यूटी केयर, मेकअप, हेयर ड्रेसिंग आदि का कोर्स। 12 वीं के बाद आप सीधे इस क्षेत्र में दाखिला ले सकते हैं।
गुण इस पेशे में दाखिल होने की सबसे पहली शर्त ही यही है कि आपको अपने शरीर से बेहद प्यार होना चाहिए। आप हमेशा अपनी फिगर को फिट रखें, चेहरा हमेशा ताजगी से भरा रहे, आपमें आत्मविश्वास की कोई कमी न हो, लोगों से संपर्क बढ़ाना आपकी खूबी हो साथ ही यह पेशा खूब परिश्रम भी मांगता है। संस्थान 1
जे.डी.इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन डिजाइन, मुंबई 2
नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन डिजाइन, 2-बी, मध्य मार्ग, सेक्टर-27,चंडीगढ़-160019 3
आर.के फिल्म्स एंड मीडिया अकेडमी, करोल बाग, नई दिल्ली-110005, संपर्क करें : 9312231374, 93122 37583 4
द रैंप, ए-22, गुलमोहर पार्क, नई दिल्ली-110049 5
एलाइट स्कूल ऑफ मॉडलिंग, बी-55, ग्रेटर कैलाश, पार्ट-1, नई दिल्ली।