रविवार, 1 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. »
  3. नन्ही दुनिया
  4. »
  5. चिट्ठी-पत्री
Written By ND
Last Modified: मंगलवार, 11 जनवरी 2011 (16:47 IST)

नए साल में पक्का वादा!

नए साल में पक्का वादा! -
कैलेंडर बदलने के साथ ही नए साल की शुरुआत हो गई। इस नए साल में खुद से एक वादा करो। कोई भी एक वादा। जैसे वादा करो कि इस नए साल में तुम कुछ नई किताबें पढ़ोगे।

वादा करो कि इस बार एक्जाम में अपनी पिछली रैंक से आगे बढ़ोगे। वादा तो यह भी कर सकते हो कि इस नए साल में कुछ नए पंछियों से दोस्ती करोगे। करने को तो वादा यह भी हो सकता है कि तुम ज्यादा से ज्यादा सच का दम भरोगे। वादा करो कि आज का काम कल पर नहीं बढ़ाओगे। वादा हो इस बात का कि मुश्किल में हार न जाओगे। सबसे आखिर में वादा करो कि तुम अपनी बात निभाओगे।

और, फिर जब तुम एक वादा खुद से कर लो तो मन ही मन उसे याद रखना। तय की गई बात पर चलने की कोशिश करना। धीरे-धीरे तुम्हारा यह एक वादा खूब असर दिखाएगा। जब-जब तुम आगे बढ़ते जाओगे तुम्हें याद आएगा कि नए साल के साथ किया वादा कितना काम आया।

नए साल के साथ हमारे भीतर भी कुछ न कुछ नया हो तो ही नए साल का मजा है। नए साल के बहाने से एक नई शुरुआत तो हो ही सकती है। तो इस नए साल में करो एक वादा और पक्का रहे इरादा।

आपका भैया