- धर्म-संसार
» - धर्म-दर्शन
» - जैन धर्म
पंच महाव्रत
हिंसा से, असत्य से, चोरी से, कुशील से और परिग्रह से विरत होने का नाम है- व्रत।थोड़े अंश में इनसे विरत होना है- अणुव्रत। सर्वांश में इनसे विरत होना है- महाव्रत। गृहस्थ अणुव्रती होते हैं, मुनि महाव्रती।व्रतों और शीलों के पाँच-पाँच अतिचार हैं।अहिंसाव्रत के अतिचारबंध- किसी भी प्राणी को उसके इष्ट स्थान को जाने से रोकना या बाँधना।वध- डंडा या चाबुक आदि से प्रहार करना।छविच्छेद- कान, नाक, चमड़ी आदि को छेदना।अतिभार का आरोपण- मनुष्य या पशु आदि पर उसकी शक्ति से अधिक बोझ लादना।अन्नपान का निरोध- किसी के खान-पान में रुकावट डालना।