Last Modified: वाशिंगटन (एएनआई) ,
शनिवार, 16 जून 2007 (17:13 IST)
सच होगा क्वाटंम कम्प्यूटर का सपना
हाल ही में अमेरिकी शोधकर्ताओं ने क्वांटम कम्प्यूटर में दो क्वांटम हिट्स की गणित में सफलता हासिल करके इस कम्प्यूटर पर जोर-शोर से काम शुरू कर दिया है।
यह क्वांटम कम्प्यूटर क्वांटम गणित की अद्भुत विशेषताओं पर आधारित है। ऐसा माना जा रहा है कि ये कम्प्यूटर सामान्य कम्प्यूटरों की अपेक्षा अधिक तीव्र और जटिल से जटिल समस्याओं को सुलझाने में सक्षम है।
क्वांटम कम्प्यूटरों की ईकाई क्वांटम बिट जिसे क्यूबिट भी कह सकते हैं, एक ही समय में दो विभिन्न परिस्थितियों में भी काम करने में भी सक्षम है।
मगर शोधकर्ताओं के अनुसार इस कम्प्यूटर को अस्तित्व में लाने के लिए क्वांटम गणित को गहराई से समझना अधिक उपयोगी है।
क्वांटम कम्प्यूटरों की विशेषताओं का विस्तृत विवरण इस सप्ताह के नेचर नामक पत्रिका के संस्करण में प्रकाशित हुआ है।