Last Updated :कोलकाता (भाषा) , बुधवार, 9 जुलाई 2014 (20:02 IST)
हॉज नाइट राइडर्स से जुड़ने को तैयार
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ब्रैड हॉज इंडियन प्रीमियर लीग में कोलकाता नाइट राइडर्स टीम से जुड़ने के लिए तैयार हैं। हॉज पिछले हफ्ते राष्ट्रीय टीम में माइकल क्लार्क की जगह लेने के लिए ऑस्ट्रेलिया गए थे। उनके अगले दो दिन में शहर में पहुँचने की उम्मीद है।
नाइट राइडर्स टीम के मैनेजर जय भट्टाचार्य ने कहा कि वह वापस आ रहे है लेकिन मैं यह नहीं कह सकता कि वह शहर में कब पहुँचेंगे।
हालाँकि टीम सूत्रों ने बताया है कि हॉज शुक्रवार तक आईपीएल टीम से जुड़ जाएँगे। क्लार्क ने पहले ऑस्ट्रेलिया की वेस्टइंडीज टेस्ट श्रृंखला के लिए खुद को अनुपलब्ध घोषित किया था जिसके बाद चयनकर्ताओं को ऑस्ट्रेलियाई टीम में शामिल करने के लिए हॉज को बुलाने पर मजबूर होना पड़ा लेकिन बाद में क्लार्क ने अपनी योजना बदल दी।