• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. आईप‍ीएल लीग
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा

शेष मैचों में हासिल करेंगे लय-गिलक्रिस्ट

शेष मैचों में हासिल करेंगे लय-गिलक्रिस्ट -
सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर और अंक तालिका में सबसे नीचे काबिज डेक्कन चार्जर्स टीम के एडम गिलक्रिस्ट ने स्वीकार किया कि उनकी टीम इंडियन प्रीमियर लीग में बुरी तरह हार गई है और बाकी मैचों में कुछ लय हासिल करने के लिए खेलेगी।

गिलक्रिस्ट ने मैच की पूर्व संध्या पर कहा ‍कि हमें हर विभाग में पछाड़ दिया गया, हालाँकि कुछ मैच काफी नजदीकी रहे, लेकिन इससे क्या हार तो हार होती है।

अब चार्जर्स का सामना किंग्स इलेवन पंजाब से होगा जो सेमीफाइनल में लगभग पहुँच चुकी है। गिलक्रिस्ट ने खराब प्रदर्शन के लिए किसी एक खिलाड़ी पर दोष मढ़ने की बजाय कहा कि टीम एक इकाई के रूप में नाकाम रही।

शाहिद अफरीदी के खराब फार्म के बारे में उन्होंने कहा मैं यही कह सकता हूँ कि हम बेहतर प्रदर्शन कर सकते थे। किसी खिलाड़ी विशेष से हमें कोई शिकायत नहीं है।

इस बीच किंग्स इलेवन पंजाब के कुमार संगकारा और ल्यूक पोमेरबाश ने कहा कि वे कल एक और जीत दर्ज करने के इरादे से उतरेंगे। संगकारा ने कहा हम समीकरणों पर ध्यान नहीं दे रहे हैं। हमारा काम जीतना है और हम जीतने के लिए ही खेलेंगे।