मंगलवार, 25 फ़रवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. आईप‍ीएल लीग
  4. »
  5. समाचार
Written By वार्ता

शाहरुख से बढ़ता है हौसला-गांगुली

शाहरुख से बढ़ता है हौसला-गांगुली -
कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान सौरव गांगुली ने कहा कि आईपीएल ट्‍वेंटी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के मैचों के दौरान ड्रेसिंग रूम में टीम के मालिक शाहरुख खान की मौजूदगी से का ध्यान भंग नहीं होता, बल्कि उनका हौसला ही बढ़ता है।

गौरतलब है कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की भ्रष्टाचार निरोधक इकाई ने शाहरुख को मैचों के दौरान अपनी टीम के ड्रेसिंग रूम और 'डग आउट' से दूर रहने की चेतावनी दी है।

हालाँकि इस चेतावनी के बाद भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने आईपीएल के सभी टीम फ्रेंचाइजियों को टीम के साथ बैठने की अनुमति दे दी है, लेकिन इसके लिए टीम मालिकों को विशेष प्रकार के बैज प्रदान किए जाएँगे।

गांगुली ने आईसीसी की इस चेतावनी की आलोचना करते हुए एक निजी टेलीविजन चैनल से कहा कि शाहरुख की मौजूदगी से हमारा ध्यान भंग नहीं होता। इसके विपरित वह मैच में हमारे का हौसला ही बढ़ाते हैं। उन्होंने कहा कि वह हमारी टीम में 12वें खिलाड़ी की तरह हैं। उनकी मौजूदगी से किसी तरह की बाधा पड़ने का सवाल ही नहीं उठता।

इससे पहले शाहरुख ने कहा था कि आईसीसी के इस निर्देश से उन्हें बहुत निराशा हुई है। उन्होंने कहा कि अपने से बातचीत करके उन्हें बहुत अच्छा लगता है और इसीलिए वह ड्रेसिंग रूम में जाते हैं।

35 साल के गांगुली ने एक सवाल के जवाब में कहा कि आईपीएल ने साबित कर दिया है कि सीनियर को ट्‍वेंटी-20 क्रिकेट के अयोग्य करार नहीं दिया जा सकता। भारत के पूर्व कप्तान गांगुली ने कहा कि महत्व उम्र का नहीं बल्कि प्रदर्शन का होता है1 36 साल के एडम गिलक्रिस्ट और 38 वर्ष के सनथ जयसूर्या ने शतक जमा कर यह बात साबित की है।

गांगुली ने स्वीकार किया कि किसी खिलाड़ी की महारत को टेस्ट क्रिकेट में ही परखा जा सकता है। आपका इम्तहान तो टेस्ट क्रिकेट में ही होता है, लेकिन ट्‍वेंटी-20 क्रिकेट लोकप्रिय हुआ है और भविष्य में इसकी लोकप्रियता और बढे़गी।