• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. आईप‍ीएल लीग
  4. »
  5. समाचार
Written By वार्ता
Last Updated :मेलबोर्न (वार्ता) , बुधवार, 9 जुलाई 2014 (20:02 IST)

विस्फोट से आईपीएल भी थर्राया

ज्यादातर ने बनाया जाने का मन

विस्फोट से आईपीएल भी थर्राया -
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज स्पिनर शेन वॉर्न और शेन वॉटसन तथा दक्षिण अफ्रीकी कप्तान ग्रीम स्मिथ जयपुर में सोमवार को हुए सिलसिलेवार बम धमाकों के बाद आईपीएल से हटने का मन बना रहे हैं।

मीडिया रिपोर्टों के अनुसार राजस्थान रॉयल्स के कप्तान वॉर्न, वॉटसन और स्मिथ तथा टीम मैनेजर डैरेन बेरी जयपुर में हुए धमाकों के बाद चिंतित हैं।

बेरी ने एक अखबार से कहा हम यहाँ से वापसी की योजना बना सकते हैं। हम अपने आपको सुरक्षित महसूस नहीं कर रहें हैं। यह हमारे लिए एक बेहद असुरक्षित स्थिति है। बेरी ने कहा कि उनके परिजन उनकी सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं। क्रिकेट अच्छी बात है, लेकिन मेलबोर्न में मेरे बीवी-बच्चे हैं और वे मेरे यहाँ होने से चिंतित हैं।

उन्होंने कहा वॉर्न से मैंने पूछा कि अगर यह विस्फोट एक दिन पहले होता जब हमें यहाँ पहुँचना था, तो क्या हम यहाँ आते? उन्होंने कहा निश्चित रूप से हम यहाँ नहीं आते। उन्होंने कहा उस जगह पर खड़े रहना कितना भयावह है, जहाँ दो दिन पहले ही बम फटा हो।