• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. आईप‍ीएल लीग
  4. »
  5. समाचार
Written By WD
Last Updated :जयपुर ( वेबदुनिया/भाषा) , बुधवार, 9 जुलाई 2014 (20:02 IST)

रॉयल्स की 3 विकेट से रोमांचक जीत

रॉयल्स की 3 विकेट से रोमांचक जीत -
'मैफ द मैच' शेवॉटसतूफानी 74 न (40 गेंदोमें 5 चौके, 5 छक्के) बदौलराजस्थारॉयल्अपनघरदर्शकोसमक्दिल्लडेयरडेविल्जैसताकतवटीखिलाफ 3 विकेरोमांचजीदर्कीजीउसमहज 5 गेंशेरहतनसीहुई

राजस्थासामनजीलिए 157 रनोलक्ष्था। 15.3 ओवमेउसके 6 सूरमबल्लेबायूसुपठान 8, ग्रीस्मिथ 24, मोहम्मकैफ 1, रवीन्द्जडेजा 6, मास्करेनहास 9, औकप्ताशेवॉर्न 11 बनाकपैवेलियलौचुकथेऐसमेसहवासेनसंभाविजीजश्मनानशुरकियि शेवॉटसदिल्लगेंदबाजोभूखशेतरटूपड़े

वॉटसअपनचमकीलपारराजस्थानदर्शकों को न केवमंत्रमुग्दिया, बल्कि कप्ताशेवॉर्लबोमुस्कादी। 19वेओवमेवॉटसन दुर्भाग्यपूर्ढंआउगएयहावॉटसलेअंपायफैसलआपत्ति जताईबामेउन्हें 'तीसरआँख' आउकरादिया, लेकिवॉटसअपनभूमिकअदचुकथे

समराजस्थाजीलिए 10 गेंदोमें 7, 9 गेंदोमें 7, 8 गेंदोमें 7 र 7 गेंमें 6 दरकाी, तभचौकलगनजीअंतर 6 गेंदोमें 2 गयामहेअंतिओवलेकए, लेकिपहलगेंवाइरूमेचौकलिनिकगईतरराजस्थातीविकेरोमांचजीदर्करकसेमीफाइनमेपहुँचनलिअपनदावपुख्तकियाराजस्थाे 19.1 ओवमें 7 विकेनुकसार 159 एकत्किए

इससे पूर्व दिल्ली डेयरडेविल्स ने शीर्ष क्रम के लचर प्रदर्शन के बावजूद माहरूफ के 19वें ओवर में शेन वॉर्न पर अपनाए गए तीखे तेवरों की मदद से सात विकेट पर 156 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया था।

डेयरडेविल्स का स्कोर 17वें ओवर तक छह विकेट पर 109 रन था, लेकिन अगले दो ओवर में 40 रन बने। इनमें से वॉर्न के 19वें ओवर में माहरूफ ने चार छक्के जड़कर कुल 27 रन लिए, जिससे दिल्ली की टीम मैच में वापसी करने में भी सफल रही। माहरूफ ने 16 गेंद पर 39 रन बनाए, जिसमें दो चौके और चार छक्के शामिल थे।

माहरूफ के अलावा गौतम गंभीर (31) ही अच्छा योगदान दे पाए, क्योंकि डेयरडेविल्स के लिए सवाई मानसिंह स्टेडियम में शुरू में कुछ भी अच्छा नहीं रहा। आईपीएल में अपना पहला मैच खेल रहे दिमित्री मास्करेनहास की पहली गेंद ही गंभीर के बल्ले को छूकर विकेट के बेहद करीब से होकर चार रन के लिए गई। गंभीर ने इस ओवर में दूसरा चौका भी जड़ा लेकिन वीरेंद्र सहवाग रंग में नहीं दिखाई दिए।

राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाजों की तारीफ करना होगी कि उन्होंने सहवाग पर अंकुश लगाए रखा। सहवाग पर तेज रन बनाने का दबाव साफ दिख रहा था और ऐसे में उन्होंने शेन वॉटसन की ऑफ स्टंप की बाहर जाती गेंद पर करारा शॉट जमाया, लेकिन गेंद बैकवर्ड प्वाइंट पर खड़े मोहम्मद कैफ के पास चली गई। सहवाग ने 17 रन के लिए 20 गेंद खेली और केवल दो चौके लगाए।

दिल्ली को जल्द ही दूसरा झटका लगा, जब शिखर धवन ऐसे रन के लिए दौड़ पड़े जिस पर कोई भी बल्लेबाज शुरुआती चरण में रन लेने की कोशिश नहीं करता। धवन समय पर क्रीज पर नहीं पहुँच पाए और डेयरडेविल्स का स्कोर दो विकेट पर 52 रन हो गया।

गंभीर की 23 गेंद पर चार चौकों की मदद से खेली गई 31 रन की पारी का अंत सिद्वार्थ त्रिवेदी ने किया। गंभीर उनकी धीमी गेंद को एक्स्ट्रा कवर में खेलना चाहते थे, लेकिन वह बल्ले का किनारा लेकर विकेट उखाड़ गई।

मास्करेनहास ने इसके बाद अपने एक ओवर में एबी डिविलियर्स (20) और दिनेश कार्तिक (13) की संघर्षपूर्ण पारियों का अंत किया। डिविलियर्स ने गेंद को हवा में उछालकर वॉर्न को आसान कैच थमाया जबकि कार्तिक ने उछाल लेती गेंद पर विकेटकीपर को कैच दिया।

त्रिवेदी ने यॉर्कर पर अमित मिश्रा को बोल्ड करके रायल्स के समर्थकों को रोमांचित कर दिया। क्रीज पर इसके बाद दो श्रीलंकाई बल्लेबाज थे। तिलकरत्ने दिलशान (18) ने 17वें ओवर में त्रिवेदी पर चौका और छक्का जड़ा जबकि वॉर्न के अगले ओवर ने रॉयल्स का मिजाज बिगाड़ दिया।

माहरूफ ने इस ओवर में लांग ऑफ, लांग ऑन, मिड ऑन और मिडविकेट पर छक्के उड़ाए। इनमें से दूसरे छक्के पर कैफ ने एक हाथ से कैच कर दिया था, लेकिन वे अपना संतुलन नहीं बना पाए और सीमा रेखा पर गिर पड़े।

रॉयल्स की तरफ से मास्करेनहास, वाटसन और त्रिवेदी ने किफायती गेंदबाजी करते हुए दो-दो विकेट लिए जबकि वॉर्न ने चार ओवर में 47 रन दिए।