मंगलवार, 25 फ़रवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. आईप‍ीएल लीग
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा

राजस्थान रॉयल्स सेमीफाइनल में

रॉयल चैलेंजर्स को 65 रनों से हराया

राजस्थान रॉयल्स सेमीफाइनल में -
कप्तान शेन वॉर्न की राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल के ट्वेंटी-20 मुकाबले में शनिवार को यहाँ सवाई मानसिंह स्टेडियम में बेंगलोर रॉयल चैलेंजर्स को 65 रन की करारी शिकस्त देकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। शानदार बल्लेबाजी के लिए स्मिथ को मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार से नवाजा गया।

इस हार से शराब व्यवसायी विजय माल्या की टीम का लीग में खराब दौर जारी है। जीत के लिए 198 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेहमान टीम कप्तान राहुल द्रविड़ की 75 रन नाबाद पारी की मदद से सिर्फ 132 रन ही बना सकी।

इस जीत से वॉर्न की टीम सेमीफाइनल में पहुँच गई है। उन्होंने टूर्नामेंट में अपनी आठवीं जीत दर्ज की। वह तालिका में 16 अंक से शीर्ष पर बनी हुई है।

द्रविड़ ने हार की लय को तोड़ने की कोशिश की। उन्होंने यूसुफ पठान के 17वें ओवर में तीन छक्के जड़े, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी और बेंगलोर की बल्लेबाजों ने एक बार फिर टीम को निराश किया। पूर्व भारतीय कप्तान ने अपनी नाबाद पारी में छह चौके और इतने ही छक्के जड़े।

चैलेंजर की शुरुआत अच्छी नहीं रही और सलामी बल्लेबाज जगदीश अरुण कुमार मैच के पहले ओवर में सोहेल तनवीर की तीसरी गेंद पर शून्य पर आउट हो गए। पाकिस्तान के मिस्बाह उल हक अगले ओवर की दूसरी गेंद पर शून्य पर पैवेलियन लौट गए, उस समय टीम का स्कोर दो रन पर दो विकेट था।

इस समय साझेदारी बनाना काफी अहम था, लेकिन तनवीर एक बार फिर मुसीबत साबित हुए और उन्होंने विराट कोहली को तीन रन के स्कोर पर चलता किया। अब टीम ने पाँच रन पर तीन विकेट गँवा दिए थे। कप्तान द्रविड़ और कैमरून वाइट क्रीज पर डटे हुए थे।

मुनाफ पटेल ने अपने स्पेल की अंतिम गेंद पर वाइट (10) के रूप में दूसरा विकेट हासिल किया। उन्होंने 21 रन देकर दो विकेट चटकाए। इसके बाद सिद्धार्थ ने जैक कैलिस को 20 रन पर आउट किया।

वॉन ने भी अपने जौहर दिखाते हुए 23 रन देकर तीन विकेट चटकाए। उन्होंने अपने दूसरे ओवर में लगातार गेंदों पर दो और फिर अपनी ही गेंद पर जहीर खान (01) का कैच लपका।

इससे पहले मेजबान टीम ने अपने शीर्ष क्रम की शानदार बल्लेबाजी के दम पर सिर्फ एक विकेट गँवाकर 197 रन का स्कोर खड़ा किया।

ग्रीम स्मिथ की नाबाद 75 रन और स्वप्निल अस्नोदकर की 50 रन की अर्धशतकीय पारियों की बदौलत राजस्थान रॉयल्स ने चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया।

बल्लेबाजी का न्योता दिए जाने के बाद सलामी बल्लेबाज स्मिथ और अस्नोदकर के पहले विकेट के लिए 109 रन की साझेदारी की बाद शेन वाटसन ने भी 46 रन की उपयोगी पारी खेली।

दोनों सलामी बल्लेबाजों ने तेज गेंदबाज जहीर खान और प्रवीण कुमार की बेहतरीन गेंदबाजी का सामना किया, लेकिन वे इनका ध्यान भंग करने में असफल रहे। इन दोनों ने गेंदबाजों की बखिया उधेड़ते हुए काफी रन बटोरे। राजस्थान रॉयल्स ने 10 ओवर में बिना विकेट गँवाए 94 रन बना लिए थे।

अनुभवी स्पिनर अनिल कुंबले ने यह साझेदारी तोड़ी और अस्नोदकर को पैवेलियन भेजा। अस्नोदकर ने 42 गेंद में 50 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में सात चौके जमाए और एक बार गगनचुंबी छक्का जड़ा।

स्मिथ ने 49 गेंद का सामना करते हुए 75 रन की नाबाद पारी खेली, जिसमें आठ चौके और दो छक्के शामिल हैं। दक्षिण अफ्रीका के इस कप्तान ने बाद में ऑस्ट्रेलियाई शेन वाटसन के साथ दूसरे विकेट के लिए 88 रन की नाबाद साझेदारी भी निभाई। वाटसन ने छह चौकों की मदद से महज 28 गेंद में 46 रन बनाए।