मंगलवार, 25 फ़रवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. आईप‍ीएल लीग
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: मुंबई (भाषा) , सोमवार, 19 मई 2008 (22:45 IST)

प्रत्येक टीम में दो खिलाड़ियों का डोप टेस्ट

प्रत्येक टीम में दो खिलाड़ियों का डोप टेस्ट -
आईपीएल के आयुक्त ललित मोदी ने आज यहाँ कहा कि प्रत्येक टीम के दो खिलाड़ियों को बिना पूर्व जानकारी के मैच से पहले डोप टेस्ट के लिए चुना जाएगा।

मोदी ने आज यहाँ प्रेस कान्फ्रेंस में बताया कि इन दो खिलाड़ियों का चयन टीम के मैनेजर द्वारा मैच से पहले पर्ची निकालकर किया जाएगा। इन पर्चियों में सिर्फ नंबर होंगे और बाद में इन पर्चियों से खिलाड़ी का मिलान लिया जाएगा तथा इनको डोप टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा

मोदी ने कहा कि डोप टेस्ट के नमूने स्वीडन में स्थित विश्व डोपिंग रोधी एजेंसी की प्रयोगशाला में भेज दिए जाएँगे।