मंगलवार, 25 फ़रवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. आईप‍ीएल लीग
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: कोलकाता (भाषा) , रविवार, 18 मई 2008 (00:44 IST)

'नेशन' के खिलाफ कार्रवाई करेगी नाइट राइडर्स

''नेशन'' के खिलाफ कार्रवाई करेगी नाइट राइडर्स -
कोलकाता नाइट राइडर्स ने पाकिस्तानी दैनिक 'नेशन' के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की धमकी दी है। अखबार ने अपनी रिपोर्ट में कहा था कि कथित तौर पर ढेरों सीरिंज पास रखने के लिए तेज गेंदबाज शोएब अख्तर से कराची हवाई अड्डे पर पूछताछ की गई थी।

कोलकाता नाइट राइडर्स के मैनेजर जाय भट्टाचार्य ने कहा हम अखबार के खिलाफ एक्शन की सोच रहे हैं, जिसमें कानूनी कार्रवाई शामिल है।

इस रिपोर्ट को शोएब को बदनाम करने की सुनियोजित साजिश करार देते हुए भट्टाचार्य ने कहा हम वकीलों से बात कर रहे हैं। उन्होंने कहा शोएब और कोलकाता नाइट राइडर्स इस घटना से बेहद निराश है।

भट्टाचार्य ने रिपोर्ट में तीन खामियाँ निकालते हुए कहा अव्वल तो शोएब कराची से नहीं, बल्कि लाहौर से भारत आए थे। दूसरे वे मुंबई से नहीं दिल्ली से कोलकाता पह‍ुँचे। उनके साथ कोई हैंड बैग नहीं था, लिहाजा सीरिंज होने का सवाल ही पैदा नहीं होता।

'नेशन' की रिपोर्ट में कहा गया था कि मुंबई के रास्ते कोलकाता के लिए रवाना होने से पहले कस्टम अधिकारियों ने बैग में करीब तीन दर्जन सीरिंज होने के लिए शोएब से पूछताछ की।

भट्टाचार्य ने कहा कि विभिन्न सूत्रों से पुष्टि कराने के बाद नाइट राइडर्स को पूरा यकीन है कि शोएब को ना तो रोका गया था और न ही उनसे पाकिस्तान या भारत में कस्टम अधिकारियों ने कोई सवालात किए। उन्होंने हालाँकि मीडिया को शोएब से बात करने का मौका नहीं दिया और कहा मैं नहीं चाहता कि शोएब इस मसले पर अपना मुँह खोले।