मंगलवार, 25 फ़रवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. आईप‍ीएल लीग
  4. »
  5. समाचार
Written By वार्ता
Last Modified: कोलकाता (वार्ता) , रविवार, 18 मई 2008 (21:54 IST)

नतिनी 'हैट्रिक' लेने वाले तीसरे गेंदबाज

नतिनी ''हैट्रिक'' लेने वाले तीसरे गेंदबाज -
चेन्नई सुपर किंग्स के तेज गेंदबाज मखाया नतिनी ने आज आईपीएल टूर्नामेंट की तीसरी हैट्रिक बनाई।

नतिनी ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ तूफानी गेंदबाजी करते हुए अपने तीसरे और पारी के पाँचवें ओवर की अंतिम गेंद पर सौरव गांगुली को आउट किया फिर उसके बाद उन्होंने अपने चौथे और पारी के 17वें ओवर की पहली दो गेंदों पर देबव्रत दास और डेविस हसी को बोल्ड किया। इस तरह नतिनी ने अपनी हैट्रिक पूरी कर ली।

नतिनी से पहले उनके ही टीम के एक और तेज गेंदबाज लक्ष्मीपति बालाजी ने भी टूर्नामेंट की पहली हैट्रिक बनाई थी। बालाजी ने किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ हैट्रिक बनाई थी। टूर्नामेंट की दूसरी हैट्रिक दिल्ली डेयरडेविल्स के लेग स्पिनर अमित मिश्रा ने डेक्कन चार्जर्स हैदराबाद के खिलाफ बनाई थी।

नतिनी ने नाइट राइडर्स के खिलाफ तूफानी गेंदबाजी करते हुए अपने चार ओवर में महज 21 रन देकर चार विकेट झटके।