गुरुवार, 27 फ़रवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. आईप‍ीएल लीग
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Updated :चेन्नई (भाषा) , बुधवार, 9 जुलाई 2014 (20:02 IST)

थप्पड़ विवाद पुरानी बात-श्रीसंथ

थप्पड़ विवाद पुरानी बात-श्रीसंथ -
हरभजनसिंह के साथ हुए थप्पड़ विवाद को पीछे छोड़ने का इरादा रखने वाले भारत के तेज गेंदबाज एस. श्रीसंथ ने कहा कि उनके लिए यह घटना बंद अध्याय की तरह है। वे अब अपना सारा ध्यान खेल पर केंद्रित करना चाहते हैं।

चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग मैच के लिए यहाँ पहुँचे किंग्स इलेवन पंजाब के श्रीसंथ ने कहा कि मैं वर्तमान के बारे में सोचता हूँ और अतीत के बारे में चिंता नहीं करता।

पिछले माह आईपीएल मैच के बाद हरभजन ने श्रीसंथ को थप्पड़ जड़ दिया था। इस घटना के बाद हरभजन के आईपीएल के बाकी मैचों में खेलने पर प्रतिबंध लगा दिया गया था।

मुंबई इंडियन्स के इस ऑफ स्पिनर को अलग से भी बीसीसीआई की जाँच का सामना करना पड़ रहा है। भज्जी और श्रीसंथ शुक्रवार को इस मामले की जाँच के लिए बोर्ड द्वारा नियुक्त आयुक्त सुधीर नानावटी के समक्ष भी पेश हुए थे।

इस बीच श्रीसंथ ने इन रिपोर्टों को खारिज किया कि किंग्स इलेवन टीम के युवा खिलाड़ियों के साथ फ्रेंचाइजी मालिक ठीक बर्ताव नहीं कर रहे हैं और खर्चे कम करने के लिए उन्हें कमरे दूसरे साथियों के साथ बाँटने को कहा गया है। उन्होंने कहा- सभी को अलग-अलग कमरे मिले हुए हैं।