• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. आईप‍ीएल लीग
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Updated :मुंबई (भाषा) , बुधवार, 9 जुलाई 2014 (20:02 IST)

चेन्नई के खिलाफ खेल सकते हैं सचिन-राजपूत

चेन्नई के खिलाफ खेल सकते हैं सचिन-राजपूत -
सचिन तेंडुलकर ने इंडियन प्रीमियर लीग में अब तक एक भी गेंद नहीं खेली है लेकिन मुंबई इंडियन्स के कोच लालचंद राजपूत के अनुसार यह स्टार बल्लेबाज चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ होने वाले महत्वपूर्ण मैच में खेल सकते हैं।

राजपूत ने कहा कि सचिन पिछले दो दिन से अभ्यास के दौरान बल्लेबाजी कर रहे हैं और हमें आशा है कि वह अगला मैच खेलेंगे। तेंडुलकर ग्रोइन की चोट के कारण आईपीएल में अब तक नहीं खेल पाए हैं लेकिन उन्होंने पिछले दो सत्र से टीम के साथ अभ्यास किया है।

राजपूत ने कहा कि तेंडुलकर की उपस्थिति से ही टीम का इस महत्वपूर्ण मैच में मनोबल बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि तेंडुलकर की वापसी से पहले जीत दर्ज करने से खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ा है और उनकी वापसी से टीम का आत्मविश्वास बढ़ेगा और दूसरी टीमों पर इससे दबाव बनेगा।

मुंबई और चेन्नई के बीच 14 मई को मैच खेला जाएगा। तेंडुलकर वापसी करते हैं तो वह टीम की कमान भी सँभालेंगे। अभी दक्षिण अफ्रीका के शान पोलाक यह भूमिका निभा रहे हैं।