Last Updated :जयपुर (वार्ता) , बुधवार, 9 जुलाई 2014 (20:02 IST)
गिलक्रिस्ट बन गए आईपीएल के 'सिक्सर किंग'
ऑस्ट्रेलिया के धुआँधार विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट आईपीएल ट्वेंटी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में सिक्सर किंग बन गए हैं।
डेक्कन चार्जर्स हैदराबाद के गिलक्रिस्ट ने आज यहाँ राजस्थान रायल्स के खिलाफ मैच में अपना पहला छक्का मारते ही कोलकाता नाइट राइडर्स के ब्रैंडन मैकुलम के टूर्नामेंट में सर्वाधिक 15 छक्कों का रिकॉर्ड तोड़ दिया। न्यूजीलैंड के मैकुलम अपनी टीम के इंग्लैंड दौरे के कारण टूर्नामेंट के बीच से ही स्वदेश लौट चुके हैं।
टूर्नामेंट में सर्वाधिक छक्के उड़ाने वालों की सूची में दिल्ली डेयरडेविल्स के कप्तान वीरेन्द्र सहवाग 14 छक्कों के साथ तीसरे नंबर पर कोलकाता नाइट राइडर्स के डेविड हसी 12 छक्कों के साथ चौथे नंबर पर और चेन्नई सुपर किंग्स के माइक हसी तथा चार्जर्स के रोहित शर्मा 11-11 छक्कों के साथ संयुक्त पाँचवें नंबर पर हैं।
ऑस्ट्रेलिया के माइक हसी भी अपनी टीम के वेस्टइंडीज दौरे के लिए टूर्नामेंट में चार मैच खेलने के बाद ही स्वदेश लौट चुके हैं।