• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. आईप‍ीएल लीग
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Updated :नई दिल्ली (भाषा) , बुधवार, 9 जुलाई 2014 (20:02 IST)

गिलक्रिस्ट को अब भी उम्मीद

गिलक्रिस्ट को अब भी उम्मीद -
डेक्कन चार्जर्स की टीम इंडियन प्रीमियर लीग अंक तालिका में भले ही निचले पायदान पर चल रही हो लेकिन कप्तान एडम गिलक्रिस्ट ने अब भी इस ट्वेंटी-20 टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बनाने की उम्मीद नहीं छोड़ी है।

वीवीएस लक्ष्मण की कलाई में चोट लगने के कारण हैदराबाद की टीम की कमान सँभालने वाले गिलक्रिस्ट ने कहा कि अब उनकी टीम की नजरें बाकी बचे सभी मैच जीतकर सेमीफाइनल में जगह बनाने पर टिकी है।

36 वर्षीय ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने कहा कि यह आगे बढ़कर देखने का समय है। अब हमारे पास हारने के लिए कुछ नहीं है लेकिन हमें बाकी बचे पाँचों मैच जीतने होंगे।

अगर हम अगले पाँचों मैच जीतते हैं तो हम सेमीफाइनल की गणना को अपने पक्ष में कर सकते हैं। अब हम यही करने का प्रयास कर रहे हैं।

बाएँ हाथ का यह विकेट कीपर बल्लेबाज हालाँकि लक्ष्मण के उपलब्ध नहीं रहने की निराशा को छिपा नहीं पाया। उन्होंने कहा कि वीवीएस लक्ष्मण दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक हैं। हमें निश्चित तौर पर मैदान में उनके अनुभव और कौशल की कमी खलेगी।

दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ कल फिरोजशाह कोटला पर होने वाले मुकाबले से पहले गिलक्रिस्ट ने कहा कि यह हमारा नुकसान है क्योंकि कोई भी लक्ष्मण जैसे प्रतिभाशाली क्रिकेटर की जगह नहीं ले सकता।

रॉयल चैलेंजर्स के खिलाफ बंगलुरु में हुए मैच में लक्ष्मण अपने दाएँ हाथ में चोट लगा बैठे थे जिससे वह आईपीएल के बाकी मैचों से बाहर हो गए।

टीम का आईपीएल में अब तक का प्रदर्शन काफी खराब रहा है और वह अपने नौ मैचों में से अब तक सिर्फ दो मैच मुंबई इंडियन्स और चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ जीतने में सफल रहा है।

फ्रेंचाइजी मालिक डेक्कन चार्जर्स की ओर से बेहतर प्रदर्शन के दबाव के संदर्भ में पूछने पर गिलक्रिस्ट ने कहा हमें अपनी फ्रेंचाइजी मालिक से जबर्दस्त समर्थन मिल रहा है और हमारे ऊपर कोई दबाव नहीं है।