मंगलवार, 25 फ़रवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. आईप‍ीएल लीग
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा

कोच मूडी ने किया युवराज का बचाव

कोच मूडी ने किया युवराज का बचाव -
इंडियन प्रीमियर लीग में अभी तक अपनी रंगत में नहीं दिखे किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान और आइकन खिलाड़ी युवराजसिंह का बचाव करते हुए कोच टॉम मूडी ने कहा कि उसे बड़ी पारी खेलने का अभी तक मौका ही नहीं मिला है।

मूडी ने कहा युवराज पर काफी दबाव है कि वह फार्म में नहीं है। जहाँ तक मेरा मानना है तो वह फार्म में है। अभी तक संगकारा और मार्श का प्रदर्शन इतना अच्छा रहा है कि युवराज को बल्लेबाजी के लिए ज्यादा ओवर ही नहीं मिल सके हैं।

टूर्नामेंट के नौ मैचों में अब तक युवराज ने 24.37 की औसत से 195 रन बनाए हैं। उनका सर्वोच्च स्कोर 57 रन रहा है। किंग्स इलेवन का प्रदर्शन अभी तक अच्छा रहा है लेकिन अब 21 मई को उसका सामना मुंबई इंडियन्स से है। मूडी ने कहा हमारे लिए यह टूर्नामेंट का सबसे बड़ा मैच है।