मंगलवार, 25 फ़रवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. आईप‍ीएल लीग
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा

ऐसे प्रदर्शन की उम्मीद नहीं थी-पोलाक

ऐसे प्रदर्शन की उम्मीद नहीं थी-पोलाक -
शुरुआती तीन विकेट हासिल कर मुंबई इंडियन्‍स की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले शान पोलाक ने कहा कि उन्हें इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में न्यूनतम स्कोर बनाने वाली कोलकाता नाइट राइडर्स से 15.2 ओवर में महज 67 रन पर सिमट कर निराशाजनक प्रदर्शन करने की उम्मीद नहीं थी।

मुंबई की टीम ने कोलकाता की टीम पर आठ विकेट से जीत दर्ज की। इसके बाद पोलाक ने कहा कि हमने नहीं सोचा था कि हम उन्हें इतने कम स्कोर पर आउट कर देंगे, लेकिन पिछले मैच के बाद क्यूरेटर ने विकेट में कुछ पानी दिया है।

हमें मालूम था कि अगर हमने अच्छी गेंदबाजी की तो हमारे पास जीत दर्ज करने का बढ़िया मौका है। दक्षिण अफ्रीका के इस ऑलराउंडर ने चार ओवर में 12 रन देकर तीन विकेट हासिल किए। इससे उन्हें 'मैन ऑफ द मैच' चुना गया।

पोलाक ने कहा कि इस समय टीम सेमीफाइनल में पहुँचने की कोशिश में जुटी है और अब टीम एक बार में सिर्फ एक मैच पर ही अपना ध्यान लगाएगी।

उन्होंने कहा हम आत्मविश्वास से भरे हैं। हम लय में भी हैं। टीम अच्छा कर रही है। सनथ जयसूर्या फॉर्म में हैं और सचिन तेंडुलकर भी चोट से वापसी कर चुके हैं, लेकिन हम अभी ज्यादा दूर की नहीं सोच रहे है।