मंगलवार, 28 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. आईप‍ीएल लीग
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा

आईपीएल से बाहर का गम नहीं-फ्लिंटॉफ

आईपीएल से बाहर का गम नहीं-फ्लिंटॉफ -
इंग्लैंड के हरफनमौला एंड्रयू फ्लिंटॉफ ने कहा कि इंडियन प्रीमियर लीग को लेकर वह चिंतित नहीं है और न ही उन्हें इस ट्वेंटी-20 टूर्नामेंट से बाहर रहना अखरेगा। फ्लिंटॉफ टखने की चोट से उबरने के बाद इन दिनों यहाँ आए हुए थे।

उन्होंने कहा इंग्लैंड के खिलाड़ियों के लिए यह विकल्प नहीं था क्योंकि हम इस दौरान काउंटी क्रिकेट खेलते हैं। लंकाशायर और इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड से मैं खुश हूं और उन्हीं के लिये खेलता रहूँगा।

पिछले साल सितंबर में भारत के खिलाफ आखिरी वनडे खेलने वाले फ्लिंटॉफ को उम्मीद है कि अब चोट के कारण उनका करियर फिर प्रभावित नहीं होगा।

उन्होंने कहा कि वह अपना खोया फॉर्म हासिल करने को लालायित है। उन्होंने कहा मैं लंबे समय से प्रतिस्पर्धी क्रिकेट नहीं खेल रहा हूँ। दर्द का असर मेरे खेल पर पड़ा है। मैं नेट अभ्यास करके पुरानी लय हासिल करने की कोशिश में हूँ।