• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. आईप‍ीएल लीग
  4. »
  5. समाचार
Written By वार्ता
Last Updated :नई दिल्ली (वार्ता) , बुधवार, 9 जुलाई 2014 (20:02 IST)

आईपीएल में 'लेफ्ट' का राज

आईपीएल में ''लेफ्ट'' का राज -
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में 'लेफ्ट' का राज चल रहा है। यहाँ 'लेफ्ट' का मतलब राजनीतिक दलों से नहीं बल्कि बाएँ हाथ के खिलाड़ियों से है।

आईपीएल ट्वेंटी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के 36 मैच गुजर चुके हैं, लेकिन रन बनाने और विकेट लेने के मामले में बाएँ हाथ के खिलाड़ी सबसे आगे हैं।

दिल्ली डेयरडेविल्स के बाएँ हाथ के ओपनर गौतम गंभीर अब तक नौ मैचों में 346 रन बनाकर टूर्नामेंट में सबसे आगे चल रहे हैं। टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन बनाने वालों की सूची में शीर्ष बल्लेबाजों में तीन बाएँ हाथ के हैं।

डेक्कन चार्जर्स हैदराबाद के कप्तान एडम गिलक्रिस्ट नौ मैचों में 308 रन बनाकर तीसरे और किंग्स इलेवन पंजाब के शान मार्श पाँच मैचों में 295 रन बनाकर पाँचवे नम्बर पर हैं।

टाप पाँच में दाएँ हाथ के सिर्फ दो बल्लेबाज हैं। चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेन्द्रसिंह धोनी 10 मैचों में 332 रन के साथ दूसरे और डेक्कन चार्जर्स के रोहित शर्मा नौ मैचों में 296 रन बनाकर चौथे स्थान पर हैं।