• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. आईप‍ीएल लीग
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा

आईपीएल जैसी होगी सीए की लीग

आईपीएल जैसी होगी सीए की लीग -
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की सफलता से प्रभावित क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने अगले साल से अपने यहाँ ऐसी ही प्रतियोगिता आयोजित करने के लिए दिशा-निर्देश तैयार करना शुरू कर दिया है।

सीए के मुख्य कार्यकारी जेम्स सदरलैंड ने पुष्टि की कि बोर्ड 2009 में 10 सत्र के लिए ट्वेंटी-20 चैम्पियनशिप के ढाँचे फ्रेंचाइजी के लिए राशि तय करने और विदेशी क्रिकेटरों की भागीदारी को अंतिम रूप देने की प्रक्रिया में है।

सिडनी 'मॉर्निंग हेरल्ड' ने बुधवार को अपनी रिपोर्ट में कहा है कि बोर्ड दर्शकों की संख्या बढ़ाने के लिए वर्तमान घरेलू लीग को ही आईपीएल की तरह के टूर्नामेंट में बदलेगा तथा टीमों को फ्रेंचाइजी को बेचेगा।