• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. आईप‍ीएल लीग
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Updated :जयपुर (भाषा) , बुधवार, 9 जुलाई 2014 (20:02 IST)

आईपीएल के कार्यक्रम में बदलाव नहीं

आईपीएल के कार्यक्रम में बदलाव नहीं -
इंडियन प्रीमियर लीग प्रमुख ललित मोदी ने कहा कि छह बम धमाकों के बाद भी गुलाबी नगरी जयपुर में शनिवार को होने वाला ट्वेंटी-20 मैच योजना के अनुसार ही आयोजित होगा।

शेन वॉर्न की राजस्थान रायॅल्स और बेंगलोर रॉयल चैलेंजर्स के बीच आईपीएल का लीग मैच शनिवार 17 मई को होगा।

जयपुर में कल शाम कुछ ही मिनटों के भीतर एक के बाद एक करके हुए 8 बम धमाकों में कम से कम 69 लोग मारे गए हैं तथा 200 सज्यादलोग घायल हुए।