हार के लिए खराब शॉट जिम्मेदार-धोनी
बेंगलोर रॉयल चैलेंजर्स के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग मुकाबले में शिकस्त के बाद चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्रसिंह धोनी ने खराब शॉट चयन के लिए अपनी टीम के बल्लेबाजों की आलोचना की।बेंगलोर की टीम के हाथों 14 रन की शिकस्त के बाद धोनी ने कहा कि एक या दो साझेदारियाँ हमें जीत दिला सकती थीं। किसी ने जिम्मेदारी नहीं उठाई। कुछ खराब शॉट चयन का खामियाजा हमें उठाना पड़ा। इस लक्ष्य को हासिल किया जा सकता था।उन्होंने कहा कि हमने स्थिति के मुताबिक बल्लेबाजी क्रम में बदलाव किया। खिलाड़ी जितना ड्रेसिंग रूम में सोचते हैं अगर उतना ही मैदान पर सोचते तो हम जीत सकते थे।धोनी ने कहा कि वह राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ शनिवार को होने वाला मैच जीतकर सेमीफाइनल में स्थान पुख्ता करने की कोशिश करेंगे।धोनी ने कहा कि हम अंतिम लीग मैच (डेक्कन चार्जर्स के खिलाफ 27 मई को) तक इंतजार नहीं करना चाहते और राजस्थान के खिलाफ ही सेमीफाइनल में जगह पक्की करना चाहते हैं।दूसरी तरफ द्रविड़ ने जीत का पूरा श्रेय अपने गेंदबाजों विशेषकर अनिल कुंबले को दिया, जिन्होंने तीन अहम विकेट चटकाकर चेन्नई की टीम की हार की नींव रखी। कुंबले को 'मैन ऑफ द मैच' चुना गया।उन्होंने कहा हम बेंगलुरु में चेन्नई के खिलाफ काफी अच्छा खेले थे, लेकिन मैच का अंत अपने पक्ष में नहीं कर सके और चेन्नई की टीम के साथ भी यही हुआ। अनिल कुंबले ने शानदार गेंदबाजी की और मैच का रुख हमारे पक्ष में मोड़ दियाद्रविड़ ने कहा यहाँ तक कि अंतिम दो ओवर में भी कोई यह नहीं कह सकता था कि कौन-सी टीम जीतेगी। फ्लेमिंग के आउट होने के बाद हमारी संभावना बढ़ी, लेकिन सुरेश रैना को शॉट खेलने के लिए जाना जाता है। लगातार पाँच हार के बाद जीतना अच्छा है।