• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. आईप‍ीएल लीग
  4. »
  5. समाचार
Written By वार्ता
Last Updated :जयपुर (वार्ता) , बुधवार, 9 जुलाई 2014 (20:02 IST)

सहवाग को धीमी गेंदों की रणनीति में फँसाया-वॉर्न

सहवाग को धीमी गेंदों की रणनीति में फँसाया-वॉर्न -
राजस्थान रॉयल्स के कप्तान शेन वॉर्न ने कहा है कि उनकी टीम ने रिटर्न मैच में दिल्ली डेयरडेविल्स को हराकर उससे दिल्ली में मिली हार कर बदला चुका लिया है।

वॉर्न ने रविवार को मिली तीन विकेट की जीत के कहा मैं अपनी टीम की जीत से खुश हूँ। हमारा अंक तालिका में शीर्ष स्थान बरकरार है। उन्होने कहा हम इस मैच में पूरी योजना के साथ उतरे थे। हमारे गेंदबाजों ने इस योजना को बखूबी अंजाम दिया। हम जानते थे कि वीरेन्द्र सहवाग को जितनी तेज गेंद फेंकी जाए वह उतना ही जोरदार प्रहार करते हैं।

इसलिए हमने उनके खिलाफ गेंदों को कुछ धीमा रखने की रणनीति अपनाई। दिमित्री मैस्कोरेनहास, शेन वाहसन, सिद्धार्थ त्रिवेदी और मुनाफ पटेल ने सभी जानबूझकर सहवाग को धीमी गेंद डाली ताकि वह अपने स्ट्रोक नहीं खेल पाए। वॉर्न ने कहा कि हमने अच्छी गेंदबाजी की। हमारे क्षेत्ररक्षण की जमावट बढ़िया थी और हमने उनके बल्लेबाजों को नियंत्रण में रखा।

वॉर्न ने 'मैन ऑफ द मैच' शेन वॉटसन के खेल की जमकर सराहना की। ऑस्ट्रेलिया के वॉटसन ने इस मैच में दो विकेट लिए और 40 गेंदों में धुआँधार 74 रन बनाए।

उन्होंने कहा कि वॉटसन की पारी मैच का टर्निगं प्वाइंट थी। उनकी यह पारी टूर्नामेंट में संभवत: सर्वश्रेष्ठ थी। मेरी नजर में यह सबसे बहुमूल्य पारी थी। वॉटसन जब क्रीज पर आए थे तो उस समय राजस्थान रॉयल्स के पाँच ओवर में दो विकेट मात्र 15 रन पर गिर चुके थे। वॉटसन 74 रन बनाकर जब रन आउट हुए तब उनकी टीम जीत से मात्र सात रन दूर रह गई थी।

वॉर्न ने साथ ही अपने उस ओवर के लिए माफी भी माँगी जिसमें 27 रन पड़े थे। फरवीज महारफ ने पारी के 19वें और वॉर्न के इस आखरी ओवर में चार छक्के जड़े थे। वॉर्न ने कहा मैं उस ओवर के लिए माफी माँगता हूँ जिसमें 27 रन पड़े थे। हमने दिल्ली को 20-25 रन फालतू दे दिए थे।

राजस्थान रॉयल्स के सामने अब पाँच दिन का ब्रेक रहेगा। उनका अगला मुकाबला शनिवार को जयपुर में बंगलोर रॉयल चैलेजर्स के साथ होगा।