• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. आईप‍ीएल लीग
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: मुंबई (भाषा) , बुधवार, 21 मई 2008 (22:40 IST)

श्रीसंथ को मिली 'परपल कैप'

श्रीसंथ को मिली ''परपल कैप'' -
किंग्स इलेवन पंजाब के तेज गेंदबाज एस. श्रीसंथ को टूर्नामेंट में अब तक सर्वाधिक विकेट लेने के लिए आज यहाँ 'परपल कैप' दी गई।

श्रीसंथ ने मुंबई इंडियन्स के खिलाफ 35 रन देकर दो विकेट लिए जिससे उनके विकेटों की संख्या हैदराबाद डेक्कन चार्जर्स के आरपी सिंह के बराबर 15 पर पहुँच गई। श्रीसंथ का इकोनोमी रेट बेहतर होने के कारण उन्हें परपल कैप दी गई। श्रीसंथ का इकोनोमी रेट 8.40 और आरपी सिंह का 8.76 है।

'परपल कैप' टूर्नामेंट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज को दी जाती है जबकि सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज को ओरेंज कैप मिलती है जो अभी दिल्ली डेयरडेविल्स के गौतम गंभीर के पास है। श्रीसंथ ने परपल कैप हासिल करने के बाद कहा कि वह हर तरह के मैच का पूरा लुत्फ उठाने की कोशिश करते हैं।