• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. आईप‍ीएल लीग
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Updated :कोलकाता (भाषा) , बुधवार, 9 जुलाई 2014 (20:02 IST)

'रावलपिंडी एक्सप्रेस' पटरी पर तैयार

''रावलपिंडी एक्सप्रेस'' पटरी पर तैयार -
तेज गेंदबाजी से दुनियाभर के बल्लेबाजों के मन में खौफ पैदा करने वाले रावलपिंडी एक्सप्रेस शोएब अख्तर आज कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली डेयरडेविल्स के बीच यहाँ होने वाले मैच में पहली बार इंडियन प्रीमियर लीग में खेल सकते हैं। यह मुकाबला भारतीय समयानुसार रात आठ बजे से खेला जाएगा।

आठ मैचों में इतने ही अंक बटोरकर ये दोनों ही टीमें सेमीफाइनल की दौड़ में बनी हुई हैं। दोनों टीमों का भविष्य तय करने में ईडन गार्डन्स अहम भूमिका निभा सकता है।

नाइट राइडर्स बेहतर नेट रन गति 0.545 के साथ दिल्ली से एक स्थान ऊपर है, जिसकी नेट रन गति 0.5 है। लगातार चार हार के बाद नाइट राइडर्स पिछले दो मैच जीतकर लय में आ गए हैं, जबकि कप्तान सौरव गांगुली ने भी गेंद और बल्ले दोनों से अपनी फॉर्म हासिल कर ली है, जिससे शाहरुख खान की टीम और मजबूत हुई है।

कोलकाता की टीम की नजरें हालाँकि लगातार दो बार 'मैन ऑफ द मैच' बने गांगुली के अलावा शोएब पर भी टिकी होंगी, जिनके इस मैच में खेलने की संभावना बनी हुई है। अगर शोएब इस मैच में खेलते हैं तो नाइट राइडर्स का गेंदबाजी आक्रमण और मजबूत हो जाएगा।