युवराज की टीम को रोक लेंगे-सहवाग
दिल्ली डेयरडेविल्स के कप्तान वीरेंद्र सहवाग ने अपने गेंदबाजों विशेषकर 'हैट्रिक मैन' अमित मिश्रा और बल्लेबाजों की तारीफ करते हुए आशा जताई कि उनकी टीम इंडियन प्रीमियर लीग में अपने अगले मैच में किंग्स इलेवन पंजाब के विजय अभियान पर भी रोक लगाने में सफल रहेगी। सहवाग ने हैदराबाद डेक्कन चार्जर्स के खिलाफ 12 रन की जीत के बाद कहा कि हमारे लिए सारे मैच चुनौतीपूर्ण हैं। युवराजसिंह की टीम किंग्स इलेवन पंजाब बहुत अच्छा खेल रही है, लेकिन लगातार मैच जीतना आसान नहीं है और किसी न किसी को पंजाब का रास्ता रोकना होगा। मुझे आशा है कि हमारी टीम इसमें सफल रहेगी। डेयरडेविल्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच 17 मई को मैच खेला जाना है। पंजाब के अब तक नौ मैच में 12 अंक हैं, जबकि डेयरडेविल्स के दस मैच में दस अंक हैं। सहवाग ने कहा ट्वेंटी-20 मैचों के बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता। बुधवार को मुंबई इंडियन्स के सनथ जयसूर्या ने 15 ओवर में मैच खत्म कर दिया। यदि इस मैच में गिलक्रिस्ट 15 ओवर तक टिक जाते तो हम परेशानी में पड़ जाते। सहवाग ने फिरोजशाह कोटला में डेक्कन पर जीत का श्रेय अपने बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों को दिया। उन्होंने कहा कि हमारे गेंदबाजों ने लगातार अच्छा प्रदर्शन किया और इस मैच में फिर से हमारे बल्लेबाज भी चले, जिससे हम जीत दर्ज करने में सफल रहे। डेयरडेविल्स की जीत के नायक अमित मिश्रा रहे, जिन्होंने हैट्रिक सहित पाँच विकेट लिए। अंतिम ओवर में जब चार्जर्स को 15 रन चाहिए थे, तब मिश्रा ने हैट्रिक लेकर दिल्ली की जीत आसान कर दी। सहवाग ने इस बारे में कहा कि मुझे मिश्रा पर पूरा विश्वास था और मुझे पता था कि वे अंतिम ओवर में 15 रन नहीं देंगे। हम दोनों ओएनजीसी की तरफ से साथ में खेलते हैं और मैं उनकी क्षमता से अगवत हूँ। सहवाग ने चार्जर्स के कप्तान एडम गिलक्रिस्ट के इस आरोप को नकार दिया कि दो अतिरिक्त खिलाड़ियों का उपयोग करने के कारण वास्तव में दिल्ली 12 खिलाड़ियों के साथ खेल रही थी। उन्होंने कहा नियम कहता है कि खिलाड़ी के घायल होने पर उसकी जगह दूसरा क्षेत्ररक्षण कर सकता है। फिर जब अंपायरों को आपत्ति नहीं थी तो गिलक्रिस्ट क्यों इसे मुद्दा बना रहे हैं? शून्य पर आउट होने वाले सहवाग ने अपनी फॉर्म के बारे में कहा कि व्यक्तिगत प्रदर्शन मायने नहीं रखता, जीत महत्वपूर्ण होती है। चार्जर्स के कप्तान गिलक्रिस्ट ने कहा कि छोटी-छोटी चीजें उनकी टीम के पक्ष में काम नहीं कर रही हैं। उन्होंने कहा कि हम प्रत्येक मैच में थोड़े अंतर से हारे। गुरुवार की रात भी अंतिम ओवर शुरू होने से पहले हमारी जीत की संभावना थी, लेकिन तीन गेंदों से पाँसा पलट गया। उन्होंने स्वीकार किया कि चार्जर्स अब सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो गया है और उनकी टीम आगामी मैचों का पूरा लुत्फ उठाएगी। गिलक्रिस्ट ने कहा हम आगामी मैचों में कुछ नए खिलाड़ियों को आजमा सकते हैं। लगातार आठ मैचों में हार को ऑस्ट्रेलियाई गिलक्रिस्ट ने अपने लिए नया अनुभव करार दिया। उन्होंने कहा कि यह नया अनुभव है और हमारे खिलाड़ियों की अच्छी परीक्षा है, लेकिन हम अधिकतर मैचों में करीबी अंतर से हारे। जयपुर में बम धमाकों के कारण सुरक्षा को लेकर उठे सवालों पर गिलक्रिस्ट ने कहा हम सुरक्षा को लेकर चिंतित नहीं हैं। हमें जो करने के लिए कहा जाएगा, हम वही करेंगे। '
मैन ऑफ द मैच' मिश्रा ने कहा कि उन्हें खुशी है कि टीम प्रबंधन ने उन पर जो विश्वास दिखाया उस पर वह खरे उतरे। उन्होंने कहा मैं अब तक कप्तान के विश्वास पर खरा उतरा हूँ और इसका मुझे भी फायदा हो रहा है, क्योंकि इस टूर्नामेंट को दुनियाभर के लोग देख रहे हैं। (भाषा)