मंगलवार, 25 फ़रवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. आईप‍ीएल लीग
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा

द्रविड़ एंड कंपनी पर पूरा भरोसा-माल्या

द्रविड़ एंड कंपनी पर पूरा भरोसा-माल्या -
बेंगलोर रॉयल चैलेंजर्स के मालिक विजय माल्या ने शुक्रवार को माना कि टीम संयोजन और खिलाड़ियों को लेकर कुछ मतभेद थे, लेकिन उन्हें इंडियन प्रीमियर लीग में सबसे निचले स्थान पर पहुँची अपनी टीम पर पूरा भरोसा है।

उन्हें आईपीएल फ्रेंचाइजी टीम खरीदने का कोई पछतावा नहीं है, लेकिन टीम के पूर्व मुख्य कार्यकारी अधिकारी चारू शर्मा को निकाले जाने पर की गई उनकी टिप्पणी को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया। इससे गलत संकेत गए।

माल्या ने कहा मुझे 'रॉयल चैलेंजर्स' पर पूरा भरोसा है व अपनी टीम के भीतर हुए मतभेदों को सुलझाने का कानूनी हक भी।

इससे पहले माल्या ने साफ किया कि वे कप्तान राहुल द्रविड़ द्वारा खिलाड़ियों के चयन से नाखुश थे, क्योंकि इससे उनकी टीम ट्वेंटी-20 टूर्नामेंट में टेस्ट टीम जैसी दिखती है। द्रविड़ और शर्मा ने अपनी पसंद के खिलाड़ियों को चुना और उनकी सलाह पर ध्यान नहीं दिया।