ट्वेंटी-20 के लिए फिटनेस जरूरी-धोनी
भारतीय एक दिवसीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्रसिंह धोनी का कहना है कि इंडियन प्रीमियर लीग के व्यस्त कार्यक्रम के कारण उम्रदराज खिलाड़ियों को फिटनेस पर अधिक मेहनत करना पड़ रही है। उन्होंने कहा इस खेल में काफी ऊर्जा चाहिए। ट्वेंटी-20 मैच में उस ऊर्जा का 80 प्रतिशत चाहिए होता है, जो वनडे मैच में लगती है। यह खेल की माँग है और खिलाड़ियों को ऐसा करना ही पड़ेगा। वनडे और ट्वेंटी-20 के लिए अपने फिटनेस मंत्र के बारे में धोनी ने कहा युवा या उम्रदराज होने का सवाल नहीं है। सवाल फिटनेस का है। खेल के लघु स्वरूप में फिट खिलाड़ियों की जरूरत है।