• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. आईप‍ीएल लीग
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Updated :नई दिल्ली (भाषा) , बुधवार, 9 जुलाई 2014 (20:02 IST)

आईपीएल में गेंदबाजों के लिए 'परपल कैप'

आईपीएल में गेंदबाजों के लिए ''परपल कैप'' -
बल्लेबाजों के लिए 'ऑरेंज कैप' लाने के बाद इंडियन प्रीमियर लीग ने आज इसकी तर्ज पर टूर्नामेंट में निरंतर सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज के लिए 'परपल कैप' (बैंगनी रंग की कैप) की घोषणा की।

आईपीएल ने कुछ दिन पहले बल्लेबाजों के लिए 'ऑरेंज कैप' की घोषणा की थी, जो टूर्नामेंट में निरंतर सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ियों के लिए थी।

आईपीएल के बयान के अनुसार सत्र के अंत में परपल कैप हासिल करने वाले गेंदबाज को अंतिम दिन पुरस्कार दिया जाएगा। टूर्नामेंट के मैच में गेंदबाज के सर्वश्रेष्ठ इकोनोमी रेट के अनुसार गेंदबाज के बारे में तय किया जाएगा।

इसके अनुसार हमने डीएलएफ इंडियन प्रीमियर लीग में अब तक के मैचों में देखा है कि गेंदबाज भी ट्वेंटी-20 मैच जिताने में बल्लेबाज की तरह अहम भूमिका निभाते हैं।