गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. आईपीएल 2009
  4. »
  5. टीम प्रोफाइल
Written By WD

दिल्ली डेयरडेविल्स : करके दिखाएँगे

दिल्ली डेयरडेविल्स : करके दिखाएँगे -
वीरेंद्र सहवाग के नेतृत्व में दिल्ली डेयरडेविल्स ने आईपीएल के पहले संस्करण में अच्छा प्रदर्शन किया था। टीम ने अंतिम चार में जगह बनाई थी और उसे खिताब जीतने वाली टीम राजस्थान रॉयल्स ने सेमीफाइनल में हराया था।

विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग की कप्तानी वाली टीम की विशेषता है उसकी आक्रमक बल्लेबाजी। सहवाग के अलावा गौतम गंभीर, एबी डिविलियर्स, तिलकरत्ने दिलशान, मनोज तिवारी आक्रमक बल्लेबाज हैं।

आईपीएल के दूसरे संस्करण के लिए डेयरडेविल्स ने कुछ और धाकड़ खिलाड़ी शामिल किए हैं, जिससे टीम और मजबूत हो गई है। ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट के ट्वेंटी-20 वंडर वॉर्नर के अलावा ओवैस शाह, पॉल कॉलिंगवुड डेयरडेविल्स के लिए उपलब्ध रहेंगे।

टीम की गेंदबाजी भी संतुलित नजर आ रही है। आ‍शीष नेहरा, ग्लैन मैग्राथ, फरवीज माहरूफ पर गेंदबाजी की जिम्मेदारी रहेगी। टीम की तैयारी जबरदस्त है और दूसरी टीमें डेयरडेविल्स को कम आँकने की भूल नहीं करेंगी।

डेयरडेविल्स की टीम इस प्रकार है-

वीरेंद्र सहवाग (कप्तान), गौतम गंभीर, मनोज तिवारी, डेनियल विटोरी, एंड्रयू मैकडोनाल्ड, दिनेश कार्तिक, ग्लेन मैग्राथ, एबी डिविलियर्स, तिलकरत्ने दिलशान, ब्रेट गीव्स, फरवीज महारूफ, रजत भाटिया, डेविड वॉर्नर, पॉल कॉलिंगवुड, ड्रिक नैसस, औवैस शाह, आशीष नेहरा, प्रदीप सागवान, मयंक तेहलान, मिथुन मानहास, यो महेश, उमेश यादवँ तेजेश्वी यादव।