गुरुवार, 17 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. आईपीएल 2009
  4. »
  5. समाचार
Written By वार्ता

हेडन बहुत प्रतिभाशाली हैं:पीटरसन

आईपीएल
बेंगलुरु रॉयल चैलेन्जर्स के कप्तान केविन पीटरसन ने कहा है कि मैथ्यू हेडन बहुत प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं।

सोमवार को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 92 रनों की हार के बाद पीटरसन ने कहा कि हेडन की आतिशी पारी ने हमे मैच से बाहर कर दिया। जब हेडन जैसे खिलाड़ी आतिशी पारी खेल रहे हो तो आपके पास करने के लिए बहुत कुछ नहीं रह जाता। उनकी पारी ने हमें कभी मैच मे संभलने का मौका नही दिया और हम कभी अपनी खेल योजना को भी क्रियान्वित नहीं कर सके।

पीटरसन ने कहा कि 180 रनों के लक्ष्य का पीछा करना आसान नहीं होता लेकिन यही तो ट्‍वेंटी-20 क्रिकेट की अपनी खासियत है। उन्होंने कहा कि पूरा टूर्नामेंट अभी बाकी है और हम अब अगले मैच की ओर ध्यान दे रहें है।

उधर चैन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्रसिंह धोनी ने भी हेडन और मुरलीधरन की प्रशंसा करते हुए कहा कि इन दोनो के अच्छे प्रदर्शन की बदौलत टीम को जीत हासिल करने में कोई परेशानी नहीं हुई।

धोनी ने कहा कि हेडन ने टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई तो मुरलीधरन ने तीन विकेट लेकर मैच जिताने मे महत्वपूर्ण योगदान दिया।