शुक्रवार, 18 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. आईपीएल 2009
  4. »
  5. समाचार
Written By वार्ता

सुइट्स को लेकर विवाद निपटा

वांडरर्स पर ही होंगे आठ मैच

आइपीएल
ईपीएल आयोजकों और गाटेंग क्रिकेट बोर्ड के बीच वीआईपी सुइट्स को लेकर विवाद थमने के बाद अब इंडियन प्रीमियर लीग के आठ मैच वांडरर्स पर ही होंगे।

आईपीएल आयोजकों ने कॉरपोरेट सुइट्स पर पूरा नियंत्रण माँगा था लेकिन जीसीबी ने पहले इससे इनकार कर दिया था।

आईपीएल कमिश्नर ललित मोदी ने कहा कि वांडरर्स पर निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आठ मैच होंगे। दिल्ली डेयर डेविल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच दो मई को होने वाले मैच के टिकटों की बिक्री कल से शुरू होगी। वांडरर्स पर 23 मई को सेमीफाइनल और अगले दिन फाइनल भी होना है।