• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. आईपीएल 2009
  4. »
  5. समाचार
  6. बीसीसीआई पर बरसे खेलमंत्री गिल
Written By भाषा
Last Modified: नई दिल्ली (भाषा) , शनिवार, 9 मई 2009 (18:10 IST)

बीसीसीआई पर बरसे खेलमंत्री गिल

Gill Criticised BCCI for SMS Game | बीसीसीआई पर बरसे खेलमंत्री गिल
कारोबारी फायदे के लिए किए जा रहे क्रिकेट के व्यापारिक उपयोग पर केंद्रीय खेलमंत्री एमएस गिल ने चिंता जताई है। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका में चल रही इंडियन प्रीमियर लीग में गेंद दर गेंद की भविष्यवाणी के लिए बीसीसीआई द्वारा शुरू किए एसएमएस गेम की आलोचना की है।

गिल ने शनिवार को यहाँ कहा मैं देख रहा हूँ कि कारोबारी फायदे के लिए क्रिकेट का व्यापारिक प्रयोग किया जा रहा है। दर्शकों को गेंद दर गेंद रनों का अनुमान लगाने के लिए प्रोत्साहित करने के इन नए प्रयास में नकद पुरस्कार के रूप में आर्थिक फायदे से मैं काफी चिंतित हूँ।

उन्होंने कहा कि इस खुले तौर पर जुए और सट्टे को बढ़ावा देने के तौर पर देखा जाएगा, जो अधिकारिक ईकाइयाँ नहीं कर सकतीं।

इस तरह के गेम की क्रिकेट विशेषज्ञों ने आलोचना की है। इसके लिए बीसीसीआई पर आरोप लगाया कि वह सट्टेबाजी को बढ़ावा दे रहा है। खेलमंत्री ने कहा कि बीसीसीआई को इस एसएमएस गेम शुरू करने से पहले सोचना चाहिए कि 2000 में मैच फिक्सिंग को लेकर हुए विवाद ने इस खेल को कितना नुकसान पहुँचाया था।