शुक्रवार, 18 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. आईपीएल 2009
  4. »
  5. समाचार
  6. पीटरसन ही होंगे चैलेंजर्स के कप्तान
Written By भाषा
Last Modified: नई दिल्ली (भाषा) , शनिवार, 18 अप्रैल 2009 (23:34 IST)

पीटरसन ही होंगे चैलेंजर्स के कप्तान

विजय माल्या
बेंगलुरु रॉयल चैलेंजर्स के मालिक विजय माल्या ने शनिवार को कहा कि शाहरुख खान को कोलकाता नाइटराइडर्स के कई कप्तान का प्रयोग करने का पूरा अधिकार है। जहाँ तक उनकी बात है तो इंडियन प्रीमियर लीग में उनकी टीम का एक ही कप्तान होगा।

अभी शंघाई ग्राँप्री के लिए चीन गए माल्या ने कहा कि मैं, बृजेश पटेल और रे जेनिंग्स जैसा क्रिकेटर नहीं हूँ, इसलिए टीम तैयार करने से पहले मैं उनके सुझावों पर काम करूँगा। पिछले साल भी मैंने यही किया था।

माल्या ने कहा कि पूर्व भारतीय कप्तान राहुल द्रविड़ को रॉयल चैलेंजर्स की कप्तानी से हटाया नहीं गया है। उन्होंने कहा राहुल जल्द ही पिता बनने वाले हैं और वे किसी भी समय दक्षिण अफ्रीका से वापस लौट सकते हैं, ऐसे में हम परेशानी में पड़ जाते।