• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. आईपीएल 2009
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा

किंग्स ने होटल में छोड़े साढे़ चार लाख रैंड

दक्षिण अफ्रीका
दक्षिण अफ्रीका के एक व्यवसायी ने ईमानदारी का परिचय देते हुए किंग्स इलेवन पंजाब को 4 लाख 50 हजार रैंड लौटा दिए, जिसे आईपीएल टीम होटल के कमरे में छोड़ गई थी।

'द टाइम्स' की रिपोर्ट के मुताबिक एल्टेक आटोपेज सेल्युलर के प्रमुख स्टीफन ब्लेवेट को होटल के कमरे में 4 लाख 50 हजार रैंड (लगभग 25 लाख रुपए) मिले जो बाद में पता चला कि किंग्स इलेवन पंजाब के हैं।

ब्लेवेट ने मंगलवार रात इस धनराशि को 100 रैंड के नोटों में अपने होटल के कमरे की तिजोरी में पड़ा देखा, जिसके बाद उन्होंने इसकी सूचना होटल अधिकारियों को दी।

बाद में पता कि किंग्स इलेवन टीम यह पैसा छोड़ गई है, जो उनके खाने-पीने और अन्य खर्चों के लिए थी। यह कमरा आईपीएल शुरू होने से पहले टीम की बैठकों के लिए इस्तेमाल किया जा रहा था।

टीम के मीडिया अधिकारी अरविंदरसिंह ने कहा कि इतना अधिक पैसा रखना हमारे लिए आम बात नहीं है लेकिन हमें काफी भुगतान करना था और खिलाड़ियों के बीच पैसा नहीं बाँटा गया था।