उथप्पा से विकेटकीपिंग कराने का बचाव
बेंगलुरु रॉयल चैलेंजर्स के कोच रे जेनिंग्स का मानना है कि मार्क बाउचर जैसे विशेषज्ञ विकेटकीपर की मौजूदगी के बावजूद रॉबिन उथप्पा से विकेटकीपिंग कराने के फैसले से टीम संतुलित होती है और अगर यह प्रयोग सफल हुआ तो दक्षिण अफ्रीका के इस अनुभवी खिलाड़ी को बाहर बैठना पड़ सकता है।रॉयल चैलेंजर्स के अब तक हुए दो मैचों में उथप्पा ने विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी संभाली है और जेनिंग्स ने कहा कि अगर टीम को इसकी जरूरत हुई तो वह इस प्रयोग को जारी रखेंगे। बाउचर अब तक कोई मैच नहीं खेल पाए हैं।आईपीएल की आधिकारिक वेबसाइट ने जेनिंग्स के हवाले से कहा मैं मार्क बाउचर का काफी सम्मान करता हूँ। बेंगलुरु टीम के प्रमुख के लिए उन्होंने मेरा नाम आगे किया था। मार्क को समझना होगा कि यह क्रिकेटिया फैसला है। मुझे पता है कि वह दुनिया का सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर हैं लेकिन अगर टीम के संतुलन के कारण उन्हें बाहर बैठाने की जरूरत है तो ऐसा ही होगा। जेनिंग्स ने मजाकिया लहजे में कहा रॉबिन विकेटकीपिंग करने को लेकर उत्सुक थे और हम उनकी विकेटकीपिंग पर काम कर रहे हैं। उन्होंने हमारी टीम को नया आयाम दिया है। शायद यह धोनी को संदेश है कि सतर्क हो जाए क्योंकि रॉबिन भारतीय टीम में उसकी जगह ले सकते हैं। इस कोच ने कहा कि विकेटकीपिंग को लेकर उथप्पा की बेताबी के पीछे का कारण राष्ट्रीय टीम में जगह बनाना है क्योंकि इससे उनका दावा मजबूत होगा। जेनिंग्स ने कहा रॉबिन को पता है कि भारतीय टीम में जगह पाने के लिए उसे कुछ अलग करना होगा, लिहाजा वह पूरी प्रतिबद्धता दिखा रहे हैं। कल भी उन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर का अद्भुत प्रदर्शन किया।