सोमवार, 16 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. आईपीएल 2009
  4. »
  5. समाचार
Written By वार्ता

आईपीएल में बेहतर बल्लेबाजी करूँगा:युवराज

आईपीएल में बेहतर बल्लेबाजी करूँगा:युवराज -
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान युवराजसिंह ने कहा है कि वे दक्षिण अफ्रीका में होने वाले इस लीग के दूसरे संस्करण में बेहतर बल्लेबाजी करने की कोशिश करेंगे।

युवराज ने कहा कि उनकी टीम इस बार खिताब जीतने की प्रबल दावेदार है और ऐसे में वे खुद की भी बल्लेबाजी को सुधारना चाहेंगे।

बाएँ हाथ के इस आक्रामक बल्लेबाज ने कहा ‍कि आईपीएल के दूसरे सत्र में हमारे पास एक बेहतरीन टीम है। इसके अलावा हमारे पास एक बेजोड़ बल्लेबाजी क्रम भी है। शान मार्श, कुमार संगकारा और माहेला जयवर्धने जैसे बल्लेबाज हमें जीत की मंजिल तक पहुँचा सकते हैं। हाँ, ये जरूर है कि शांतकुमार श्रीसंथ जैसे तेज गेंदबाज की हमें कमी महसूस होगी लेकिन हमारे पर्याप्त गेंदबाजी विकल्प है।

युवराज ने माना कि न्यूजीलैंड में उनका प्रदर्शन बहुत अच्छा नहीं रहा था, इसलिए वे चाहेंगे कि दक्षिण अफ्रीका में हो रहे आईपीएल में वे बेहतर प्रदर्शन करें। उन्होंने कहा ‍कि मैं न्यूजीलैंड में अच्छा प्रदर्शन कर सकता था, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। मैं उस कमी को आईपीएल में खत्म करना चाहूँगा। इसके अलावा मैं बतौर कप्तान भी बेहतर करने की कोशिश करूँगा।

आईपीएल की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के कोच जॉन बुकानन की कई कप्तानों की थ्योरी पर कोई भी प्रतिक्रिया व्यक्त नहीं करते हुए युवराज ने कहा कि हर टीम के अपने नियम कायदे होते हैं और मैं इस पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता हूँ, लेकिन इतना बता दूँ कि हमारे पास इस तरह की कोई योजना नहीं है।