शुक्रवार, 18 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. आईपीएल 2009
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा

रॉयल चैलेंजर्स ने राजस्थान को रौंदा

आईपीएल
भारतीय क्रिकेट के दो दिग्गजों राहुल द्रविड़ और अनिल कुंबले के कमाल से बेंगलुरु रॉयल चैलेंजर्स ने इंडियन प्रीमियर लीग के दूसरे ट्वेंटी-20 टूर्नामेंट के कम स्कोर वाले मैच में शनिवार को यहाँ पिछले चैंपियन राजस्थान रॉयल्स को 75 रन की करारी हार का कड़वा घूँट पिलाया।

रॉयल चैलेंजर्स की तरफ से द्रविड़ के अलावा कप्तान केविन पीटरसन (32) ही दोहरे अंक तक पहुँच पाए, लेकिन पूर्व भारतीय कप्तान की 48 गेंद पर आठ चौकों और एक छक्के की मदद से खेली गई पारी की मदद से उसने सात विकेट पर 133 रन बनाए।

इसके जवाब में राजस्थान रॉयल्स की टीम 15.1 ओवर में 58 रन पर ढेर हो गई। कुंबले ने 3.1 ओवर में पाँच रन देकर पाँच विकेट लेकर साबित कर दिया कि वे अब भी पहले जैसा कमाल करने का दम रखते हैं। रॉयल्स की तरफ से तीन बल्लेबाज दोहरे अंक में पहुँचे, लेकिन उन तीनों का स्कोर 11 रन रहा।

दोनों टीमों की शुरुआत खराब रही लेकिन चैलेंजर्स के लिए एक छोर से जहाँ द्रविड़ ने पारी संभाले रखी वहीं राजस्थान को ऐसा कोई बल्लेबाज नहीं मिला, यही कारण है कि अपेक्षाकृत छोटा माना जा रहा लक्ष्य भी उसके लिए पहाड़ जैसा बन गया।

रॉयल चैलेंजर्स की तरफ से पहले पाँच ओवर में एक चौका पड़ा था, लेकिन रॉयल्स की पारी की तरफ से पहली बाउंड्री आठवें ओवर में छक्के के रूप में गई, जो टाइरन हैंडरसन ने जमाया था।

दिमित्री मास्करेन्हास ने अपने पहले ओवर में दो विकेट निकालकर रॉयल्स को शानदार शुरुआत दिलाई थी, लेकिन द्रविड़ ने रॉयल चैलेंजर्स को संकट से उबार दिया। रॉयल्स भी जब इसी तरह के संकट में फँसा तो उसे विपरीत परिस्थितियों में पारी जमाने वाले बल्लेबाज की कमी खली।

रॉयल्स को भी पहले ओवर में झटका लगा तथा पिछले साल अपने आक्रामक तेवरों के कारण चर्चा में रहे स्वप्निल असनोदकर गेंद हवा में उछालकर पैवेलियन लौटे। प्रवीण कुमार ने इसके बाद ग्रीम स्मिथ (02) को स्लिप में द्रविड़ के हाथों कैच कराकर अपना दूसरा विकेट लिया।

नीरज पटेल (4) और हैंडरसन (11) दोनों को जेसी राइडर ने पैवेलियन भेजा, जबकि मास्करेन्हास पहली गेंद पर रन आउट हो गए, जिससे रॉयल्स का स्कोर पाँच विकेट पर 28 रन था। उसने पहले दस ओवर में केवल 32 रन बनाए थे।

इसके बाद कुंबले की बारी थी, जिन्होंने एक के बाद एक विकेट लेकर रॉयल्स को एक खराब रिकॉर्ड बनाने के लिए मजबूर किया। यह आईपीएल में अब तक का न्यूनतम स्कोर है। कुंबले ने यूसुफ पठान (11) और रविंदर जडेजा (11) जैसे हिटर को आउट करने के बाद निचले क्रम को समेटा। रॉयल्स की पारी में केवल एक चौका और दो छक्के पड़े।

इससे पहले चैलेंजर्स की पारी में द्रविड़ ही छाए रहे। उन्होंने पाँचवें ओवर में क्रीज पर कदम रखा और अंतिम ओवर में आउट होने से पहले एक छोर संभाले रखा।

शेन वार्न ने शेन वाटसन की गैर मौजूदगी में मास्करेन्हास से गेंदबाजी का आगाज कराया, जिन्होंने अपने पहले ओवर में ही लगातार गेंद पर विकेट निकाले और कुल चार ओवर में 20 रन देकर तीन विकेट लिए। उनके अलावा वार्न ने 18 रन देकर दो और मुनाफ ने तीन ओवर में 25 रन देकर दो विकेट लिए।