• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. आईपीएल 2009
  4. »
  5. समाचार
  6. धीमी ओवरगति के लिए भारी जुर्माना
Written By भाषा

धीमी ओवरगति के लिए भारी जुर्माना

इंडियन प्रीमियर लीग
इंडियन प्रीमियर लीग के दूसरे सत्र में निर्धारित 20 ओवर समय सीमा के भीतर पूरे नहीं कर पाने की दशा में कप्तानों और टीमों को 20 हजार से 3 लाख 60 हजार डॉलर तक का जुर्माना भरना पड़ सकता है।

हर टीम को 20 ओवर पूरे करने के लिए 80 मिनट मिलेंगे। हर दस ओवर के बाद साढ़े सात मिनट का ब्रेक होगा यानी मैच तीन घंटे और 15 मिनट तक चलेंगे।

समय पर ओवर पूरे नहीं कर पाने की दशा में पहली बार कप्तान को 20 हजार डॉलर जुर्माना करना पड़ेगा। 'बील्ड' अखबार ने आईपीएल कमिश्नर ललित मोदी के हवाले से यह जानकारी दी।

मोदी के अनुसार दूसरी बार ऐसा होने पर पूरी टीम को 2 लाख 20 हजार डॉलर जुर्माना भरना होगा जबकि तीसरी बार जुर्माना 3 लाख 60 हजार डॉलर का होगा। इसके अलावा कप्तान को एक मैच का निलंबन भी झेलना पड़ेगा।