चेन्नई जीत सकती है खिताब- वॉर्न
दिल्ली डेयरडेविल्स आईपीएल-टू के लीग चरण के बाद भले ही शीर्ष पर हो, लेकिन शेन वॉर्न का मानना है कि खिताब की प्रबल दावेदार महेंद्रसिंह धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स है।आईपीएल की गत चैम्पियन राजस्थान रॉयल्स के कप्तान और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व लेग स्पिनर शेन वॉर्न ने कहा कि मुझे नहीं लगता कि दिल्ली डेयरडेविल्स टूर्नामेंट की सर्वश्रेष्ठ टीम है। चेन्नई सुपर किंग्स बेहतर है और खिताब जीत सकती है।वॉर्न के इस बयान से धोनी बेहद खुश हैं। उन्होंने कहा अच्छा लगता है जब आपको कोई टूर्नामेंट में खिताब के लिए सबसे फेवरिट टीम मानता है।