शुक्रवार, 18 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. आईपीएल 2009
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: डरबन (भाषा) , मंगलवार, 21 अप्रैल 2009 (19:19 IST)

आईपीएल में दर्शकों का टोटा

आईपीएल
इंडियन प्रीमियर लीग के पहले सत्र के दौरान जहाँ मैदानों में दर्शकों का हुजूम उमड़ पड़ा वहीं आईपीएल टू को भारतीय मूल के लोगों की अधिकता के बावजूद डरबन में भी दर्शकों को मैदान तक खींचने के लिए जूझना पड़ रहा है।

डरबन में भारतीय मूल के लोगों की अच्छी खासी तादाद होने के बावजूद कोलकाता नाइट राइडर्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच आज यहाँ किंग्समीड मैदान की दर्शक दीर्घाएँ खाली दिखीं।

गौरतलब है कि भारत में आम चुनावों के साथ तारीख टकराने के कारण सुरक्षा चिंताओं के चलते आईपीएल टू को दक्षिण अफ्रीका में स्थानांतरित कर दिया गया लेकिन अब तक मेजबान देश में न तो मैदान में भारत की तरह दर्शक जुटे हैं और न ही इस लुभावने ट्वेंटी-20 टूर्नामेंट को टेलीविजन पर पिछली बार की तरह प्रशंसक मिले हैं।