शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. आईपीएल 2011
Written By भाषा
Last Modified: जयपुर , गुरुवार, 12 मई 2011 (14:54 IST)

राजस्थान के कप्तान बनना चाहते हैं वॉटसन

राजस्थान के कप्तान बनना चाहते हैं वॉटसन -
राजस्थान ॉयल्स के ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर शेन वॉटसन ने कहा कि वे हमवतन शेन वार्न के आईपीएल के इस चरण से संन्यास लेने के बाद फ्रेंचाइजी की अगुवाई के लिए तैयार हैं। ऑलराउंडर वॉटसन ने कहा कि कप्तान की भूमिका निभाने के लिए टीम में काफी स्पर्धा है, हालांकि उन्होंने नाम लेने से इंकार कर दिया।

बुधवार रात रॉयल चैलेंजर्स से टीम को मिली नौ विकेट की शिकस्त के बाद वॉटसन ने कहा, ‘‘हां, मैं शेन वार्न की अनुपस्थिति में टीम की अगुवाई करना पसंद करूंगा लेकिन कुछ अन्य खिलाड़ी भी इस दौड़ में शामिल हैं।’’

राजस्थान रॉयल्स की टीम के प्ले ऑफ में पहुंचने की संभावनाएं काफी क्षीण हैं और वॉटसन ने कहा कि टीम बचे हुए दो मैच जीतने के लिए सबकुछ करेगी ताकि वार्न के लिए आईपीएल का अंत यादगार हो। उन्होंने कहा, ‘‘हम बाहर हैं, हम बचे हुए मैचों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की कोशिश करेंगे जिससे वार्न को अच्छी विदाई दे सकें।’’

राजस्थान रॉयल्स में वॉटसन के अलावा रॉस टेलर, राहुल द्रविड़ ऐसे खिलाड़ी हैं, जो शेन वार्न के संन्यास लेने के बाद टीम की कमान संभाल सकते हैं। द्रविड़ और टेलर दोनों ही अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी राष्ट्रीय टीम की कप्तानी कर चुके हैं। (भाषा)